रांची एयरपोर्ट पर उमरा पर जा रहे जायरीनो ने मांगी मुल्क की खुशहाली व अमनों सलामती की दुआएं


मदीना ट्रेवल्स से उमराह पर 45 जायरानों का जत्था मक्का-मदीना के लिए रवाना
रांची : हज वर्ष में केवल एक बार होता है, लेकिन उमराह के लिए पूरे वर्ष कभी भी जाया जा सकता है। हज में जहां 20 से 45 दिन तक लग जाते हैं, वहीं उमराह कर 14 दिन में लौट सकते हैं। मदीना ट्रेवल्स से लगातार उमरा जाने वालों का जत्था रांची एयरपोर्ट से जा रहा है। इसी सिलसिला को जारी रखते हुए आज मदीना ट्रैवल्स से 45 जायरिन का जत्था बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उमराह के लिए रवाना हुए। सभी की ख्वाहिशों को मदीना ट्रेवल्स पूरा कर रहा है। लगातार हर दूसरे महीने उमराह करने वालों का जत्था रांची एयरपोर्ट से उमराह के लिए उड़ान भर रही है। झारखंड का सबसे विश्वसनीय मदीना ट्रेवल्स के हज़रत मौलाना जौहर अली के नेतृत्व में आज 45 जायारीन का ग्रुप रवाना हुआ।

जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। मौके पर लोगों ने जायरीन को फूल माला पहनाकर और गले मिलकर रवाना किया। इस मौके जत्था में मौलाना इदरीश जामा मस्जिद गिरिडीह के इमाम के नेतृत्व मे दुआ हुई। जिसमे लोगों ने जायरीन से उमराह के दौरान अपने हक में दुआ की गुजारिश की। साथ ही साथ देश और दुनिया में अमन चैन क़ायम, खुशहाली, तरक्की हो इसकी कामना की। मौलाना जौहर अली डायरेक्टर मदीना ट्रेवल्स ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स का मकसद है कि गांव और गरीब लोग भी उमराह आसानी से कर पाए। सभी जायरीनो को 50 से अधिक जगहो की जियरात कराई जाती है। साथ ही सभी जायरियोंनो को मक्का और मदीना में 500 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया जाता है। सभी जायरीन को उमराह के दौरान लॉन्ड्री, मेडिकल समेत सभी तरह की सुविधा दी जाती है। इस संदर्भ में मदीना ट्रेवल्स के मौलाना जौहर अली ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा सभी जायरीन का पूरा ख्याल रखा जाता है।

और इस बात का खास ध्यान दिया जाएगा कि वह लोग उमराह के अपने पूरे अरकान सही से कर पाए। उन्होंने कहा की हर जत्था में आलिम और उलेमा की टीम जाती है। मौलाना जौहर ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स का अगला ग्रुप 1 4 जुलाई को 45 जायरीन का जत्था बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ही रवाना होंगी। उसके बाद अगस्त और सितंबर में भी मदीना ट्रेवल्स से जायरीनों का ग्रुप रवाना होगा। इस मौके पर मदीना ट्रेवल्स के डायरेक्टर मौलाना जौहर अली, मौलाना असद हुसैन मदरसा हुसैनिया, इकबाल हसन अय्यूबी ज़ामत ए उलेमा चतरा जिला अध्यक्ष, मो साजिद मोमिन कॉन्फ्रेंस जिला महासचिव चतरा, हाफिज तारीक मुजतबा, मौलाना शकील नदवी, मौलाना हम्ज़ा काजी, मौलाना इम्तियाज़ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

