बिजली मिस्त्री उमेश महतो की हुई बिजली करेंट से हुई मौत की कारण की जांच करने पहुँची टीम


ओरमांझी(मोहसीन आलम):ओरमाझी गांव निवासी उमेश महतो का पिछले दिनों आनंदी गांव में बिजली विभाग के लाइनमैन उमेश महतो की मौत ग्यारह हजार बोल्ट के बिजली खम्भे में चढ़कर बनाने की क्रम में हो गई थी जिसपर परिजनों व गांव वालों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप बिजली विभाग पर लगाया था जिसके जांच के लिए बुधवार को कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में घटना स्थल पर जाकर आस पास के लोगों से घटना की जानकारी इकट्ठा किया।

मौके पर कयी लोगों ने घटना के सम्बंध में बतलाया घटना के समय कुछ पल के लिए बिजली आई उसी अन्तराल में घटना घटिया मौके पर बिजली विभाग के कयी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ओरमाझी पंचायत के मुखिया दीपक बडाईक शशी मेहता आशीष साहू राजेश गुप्ता पवन साहू रोसन बडाईक उमेश बडाईक अनुप महतो अमित कुशवाहा आनन्द महतो अवध महतो सुदामा महतो इन्द्र महतो सहित कई लोग उपस्थित थे
वहीं मौके पर कार्यपालक अभियंता से पुछे जाने पर कहा बहुत जल्द जांच की प्रक्रिया पुरी हो जाएगी।

