All India NewsfashionhealthJamshedpur NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

सफर-ए उमराह के लिए मदीना ट्रेवल्स से 145 जायरीन रवाना

Share the post

आप सिर्फ इरादा बनाए आपके इरादा को हम पूरा करेंगे : मौलाना इलियास मजहरी

रांची : हर एक मुसलमान वा मोमिन का ख्वाब होता है कि वह अपनी जिंदगी में हज और उमराह करें। और मुसलमानो के इस ख्वाब को पिछले कई सालों से मदीना ट्रेवल्स पूरा कर रहा है। लगातार हर दूसरे महीने उमराह करने वालों का जत्था रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उमराह के लिए उड़ान भर रही है। मदीना ट्रेवल्स से उमराह के लिए मक्का-मदीना जाने वाले जायरीनों का सिलसिला जारी है। पवित्र सफर-ए-उमराह के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से झारखंड का सबसे विश्वसनीय मदीना ट्रेवल्स के डायरेक्टर मौलाना इलियास मजाहिरी के नेतृत्व में 145 जायारीन का ग्रुप रवाना हुआ। जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने जायरीनों से देश में अमन-चैन और अपने हक़ के लिए दुआ मांगने की अपील की। इससे पहले उनके परिवार और साथियों ने फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी। मौलाना इलियास मजाहिरी ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स सभी जायरीनो को 50 से अधिक जगहो की जियरात कराई जाती है। साथ ही सभी जायरियोंनो को मक्का और मदीना में 500 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया जाता है। सभी जायरीन को उमराह के दौरान लॉन्ड्री, मेडिकल समेत सभी तरह की सुविधा दी जाती है। 145 जायरीन में झारखंड के हर जिला के लोग यहां तक की पश्चिम बंगाल से भी जायरीन हैं। इस जत्थे में गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो रांची रामगढ़ , जमशेदपुर समेत बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग कोने से लोगों ने मदीना ट्रेवल्स से संपर्क कर उमराह के लिए उनके साथ रवाना हुए हैं। इस संदर्भ में मदीना ट्रेवल्स के मौलाना इलियास मजाहिरी ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा माजूर लोगों का पूरा ख्याल रखा जाता है और इस बात का खास ध्यान दिया जाएगा कि वह लोग उमराह के अपने पूरे अरकान सही से कर पाए। उन्होंने कहा की आज कई आलिम और मुफ़्ती जा रहे है.उन्होंने कहा कि मदीना ट्रेवल्स का अगला ग्रुप 10 जुलाई को 45 जायरीन का जत्था बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना होंगी।14 जुलाई को भी 45 जायरीन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना होंगे.मौलाना मोहम्मद, प्रिंसिपल मदरसा हुसैनिया, रांची ,, कारी मुशतक, मौलाना अशरफ कासमी, हाफ़िज़ हाफिज़ूल्लाह,हाफिज सनाउल्लाह, मौलाना इदरीस , हाजी यासीन, समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Response