ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय गेट पर गाड़ी खड़ा करना वालों को बीडीओ ने की नसीहत


गाड़ियों के चक्का से बीडीओ ने निकाला हवा
ओरमांझी(मोहसीन):ओरमांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर के अंदर प्रवेश द्वार के समीप खड़ा करने वाले गाड़ियों का चक्का से प्रखंड विकास पदाधिकारी रामेश्वर बेदिया ने हवा निकाल नसीहत किया की आज के बाद मुख्य द्वारा के पास जो व्यक्ति भी अपना गाड़ी खड़ा करेगा उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी,क्योंकि मुख्य द्वार के समीप गाड़ी खड़ा करने से प्रखंड मुख्यालय आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है,वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कर्मचारियों को आदेश दिया है कि गाड़ियों को प्रखंड परिसर के गाड़ी स्टैंड में ही गाड़ी खड़ा करवायें,साथ ही साइन बोर्ड लगाने का आदेश दिया,ताकि लोग अपना गाड़ी सही तरीके से लगा सके, प्रखंड मुख्यालय परिषर में इधर-उधर गाड़ी खड़ा करने की वजह से प्रखंड मुख्यालय आने वाले बुजुर्ग महिला सहित आम जनों एवं प्रतिनिधियों को काफी परेशानी होती है,लोगों के गाड़ियों का हवा निकालने के बाद लोगों से कहा कि इस तरह आइंदा अपने गाड़ी खड़ा ना करें आप लोगों के लिए पार्किंग बनाया गया है वहीं गाड़ी खड़ा करें,गाड़ियों के चक्का से हवा निकालने के बाद लोग पैदल गाड़ी में हवा भरवाने चले गए।
