खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ओरमांझी प्रखण्ड में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया


रांची/नामकुम :- खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ओरमांझी प्रखण्ड में सुचारू रूप से कार्य संचालन, आम जनों के समस्या के समाधान एवं विकास कार्यों का धरातल में प्रभावी रूप से संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र के ओरमांझी प्रखण्ड में विभिन्न विभाग में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिसमें शिक्षा विभाग से गोपाल उरांव, खाद्य आपूर्ति विभाग से सफिउल्हा अंसारी, स्वास्थ्य विभाग से नीलाम्बर खरवार,

महिला एवं बाल विकास विभाग उमा देवी, खनन विभाग से मुबारक अंसारी, कल्याण विभाग से प्रदीप मुण्डा, उर्जा विभाग से सोहराई बेदिया एवं खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग से सूरज पठान को बनाया गया। सभी विधायक प्रतिनिधि सरकारी एवं गैर सरकारी पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारा में सहयोग करेंगे तथा आम जनों का समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे।

