All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए झारखंड के समस्त राज्यकर्मी और पदाधिकारी दुआ और प्रार्थना करें : आदिल जहीर

Share the post

झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए समस्त राज्यकर्मियों और पदाधिकारी से दुआ और प्रार्थना करने की अपील की है । झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर एवं महासचिव साहेब राम भोक्ता ने कहा के उनके स्वास्थ्य के लिए समूचे झारखंड में चिंता है। हम सब दुआ करते हैं कि आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का स्वास्थ्य बेहतर और दीर्घायु होने के साथ ही साथ जल्द से जल्द स्वस्थ एवं सेहतमंद होकर हम सबके बीच अपना आशीर्वाद देने के लिए आए और उनका आशीर्वाद सभी झारखंड वासियों को मिलता रहे ।महासंघ के राज्य अध्यक्ष श्री आदिल ने कहा कि गुरु जी हम सब के अभिभावक तुल्य हैं और उनके अस्वस्थ होने से हम सब चिंतित हो गए हैं । हम सब ऊपर वाले से चाहते हैं कि वह हमारी दुआओं एवं प्रार्थनाओं को शीघ्र से शीघ्र सुन लें क्योंकि समूचा झारखंड आज उनके लिए दुआएं कर रहा है।

Leave a Response