All India NewshealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

आठवीं मोहर्रम पर निकला मस्जिद जाफरिया से मातमी जुलूस

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

हजरत अब्बास अपने पिता की तरह बड़े शुजा और बहादुर थे: मौलाना तहजीबुल हसन

रांची: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मस्जिद जाफरिया रांची से अंजुम जाफरिया के तत्वाधान में हजरत अली के पुत्र हजरत अब्बास की शहादत की याद में अलम का मातमी जुलूस निकाला गया। जो चर्च रोड, चुना मंदिर, डॉक्टर फतुल्लाह रोड होते हुए वापस मस्जिद जाफरिया लौटेगा। इससे पूर्व मस्जिद जाफरिया में मजलिस इमामे हुसैन का आयोजन किया गया। इस मजलिस को मुख्य रूप से हाजी मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने संबोधित करते हुए लश्कर ए हुसैनी के कमांडर हजरत अब्बास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा के भाई-भाई की कुव्वत(ताकत) होता है एक भाई दूसरे भाई का बाजू होता है। इमामे हुसैन के मजबूत बाजू का नाम हजरत अब्बास था। हजरत अब्बास अपने पिता की तरह बड़े शुजा और बहादुर थे। बहादुरी का आलम यह था की 7 वर्ष की उम्र में जंगे सिफीन में दुश्मनों को अली नजर आने लगी। बच्चों कि प्यास बुझाने के लिए पानी लाने जब निकले तो दुश्मनों ने घेर कर ऐसा हमला किया कि आपका दाहिना बाजू(हाथ) कट गया।

oplus_3145728

थोड़ी देर के बाद दुश्मनों ने फिर हमला किया और आपका बाया हाथ भी कट गया। मगर इसके बाद भी आपने कोशिश जारी रखी। ताकि चन्द कतरा पानी बच्चों तक पहुंच जाए। मगर एक तीर ऐसा आया कि मशकिजा छेद हो गया और पानी बह गया। पानी का बहना था की हजरत अब्बास की ताकत ने जवाब दे दिया। और दुश्मनों के हमले में जख्मी होकर आप घोड़े से नीचे गिर गए। और आपकी शहादत कर्बला में हो गई। ईसी याद में पूरी दुनिया में हजरत अब्बास की अलम निकाला जाता है। अलम का जुलूस जैसे ही मस्जिद जाफरिया से निकाला गया या अब्बास, हाय अब्बास, की सदा से पूरा इलाका गूंज उठा। जुलूस की अगुवाई हजरत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिज़वी कर रहे थे। जुलूस में शामिल अकीलुर्रहमान, मो इस्लाम, पत्रकार आदिल रशीद, सैयद निहाल अहमद, सागर कुमार, सोहेल सईद, तारीक अहमद, अशरफ हुसैन रिजवी, जावेद हैदर, डॉ एम हसनैन, जसीम रिज़वी, शाहरुख हसन रिज़वी, नदीम रिज़वी, फ़राज़, अली अहमद निकी, इकबाल फातमी, शब्बर फातमी, समेत काफी संख्या में लोग साथ चल रहे थे।
दिनांक 5 जुलाई को रात्रि 8:30 बजे अलम का मातमी जुलूस अनवर टावर(अंजुमन प्लाजा के बगल) से नियर विश्वकर्म मंदिर लाइन से निकाला जाएगा। जो अंजुमन प्लाजा, डॉक्टर फतुल्लाह रोड होते हुए मस्जिद जाफरिया पहुंचकर संपन्न होगा।
6 जुलाई 10 मोहर्रम का जुलूस मस्जिद जाफरिया परिसर से 1:00 बजे दिन में निकाला जाएगा। जो चर्च रोड, टैक्सी स्टैंड, डेलि मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी, अंजुमन प्लाजा, डॉ फतुल्लाह रोड, होते हुए कर्बला चौक स्थित कर्बला पहुंचकर समन्न होगा।

Leave a Response