मुहर्रम के सातवीं पर शमश नौजवान इमामबाड़ा में नियाज़ फातेहा के साथ शुरू

एक तरफ बजरंग बली एक तरफ मुहर्रम का निशान खड़ा हुआ

रांची: आज मुहर्रम के सातवीं पर कर्बला व इमामबाडों में फातिहा के साथ हुसैनी निशान खडे किये गये। इस दौरान डंकों की आवाज और या अली-या हुसैन के नारे से पूरा इलाका गूंजता रहा। शहर के पुराना इमामबाडा में से एक शमश नौजवान इमामबाड़ा जो शमश नौजवान कमिटी के द्वारा संचालित होता है। आज उस शमश नौजवान इमामबाड़ा हिंदपीढ़ी रांची में और सभी कर्बला, इमामबाड़ा समेत विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में फातिहा के बीच हुसैनी निशान खडे किये गये।

शमश नौजवान कमिटी के संरक्षक सह पठान तंजीम के अध्यक्ष सह समाजसेवी अय्यूब राजा खान ने कहा कि मुहर्रम की सातवीं पर सुबह से ही शिवाजी चौक हिंदपीढ़ी रांची के शमश नौजवान इमामबाड़ा बाड़ा समेत विभिन्न कर्बला इमामबाड़ों में खिचड़ा व अन्य पकवानों का फातिहा हुआ। अय्यूब राजा खान ने कहा कि इस अखाड़ा की खूबसूरती यही है के एक तरफ बजरंग बली का निशान है तो ठीक उसके बगल में मुहर्रम का निशान खड़ा है। यहां हिन्दू मुस्लिम वाला राजनीतिक नहीं, हिंदू मुस्लिम भाई भाई चलता है। हिंदू मुस्लिम मिलकर इमामबाड़ा में चढ़ावा चढ़ाते हैं। यह इमामबाड़ा आस्था के प्रतीक हैं। इस दौरान खलीफा परवेज उर्फ पप्पू के नेतृत्व में देश व समाज के लिये अमन व चैन की दुआ मांगी गयी।

फातिहा के बाद निशान खड़ा किया गया। इस दौरान शमश नौजवान कमिटी की ओर से इमामबाड़ा में सिरनी का वितरण किया गया। वहीं शाम को हुसैनी निशान के साथ लोगों ने अय्यूब राजा खान के नेतृत्व में अस्त्र शस्त्र का खेल प्रदर्शन किया। फातिहा के सफल आयोजन में शमश नौजवान कमिटी के संरक्षक हाजी गुलाम रब्बानी, अय्यूब राजा खान, हमीद खान, अध्यक्ष मुस्तफा, जिशान, मो आजाद, मो नौशाद राजू, शाहबाज, हबीब, फैज, आकिब, आफताब, रौनक, गुड्डू, कलीम, मोना, सन्नी, अज़हर, अरबाज, राजेंद्र, छोटू, अरुण, प्रदीप, साजिद आदि शामिल रहे।
