स्वतंत्रता सेनानीअब्दुल कय्यूम अंसारी के 121 वें यौमे पैदाइश पर बच्चोँ को कॉपी कलम वितरण


राष्ट्रीय एकता समाजिक समरसता और शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अभूतपूर्व कार्य किये:अबू अबूलैश प्यामी
ओरमांझी(मोहसीन):अब्दुल कय्यूम अंसारी उर्दू मिडिल स्कूल इरबा में स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी की 121वें यौमे पैदाइश स्कूली बच्चोँ एंव शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई।मौके पर विधालय के शिक्षक अबू अबूलैश प्यामी ने अब्दुल कयूम अंसारी की जीवनी को बच्चों को बताते हुए कहा की बाबा-ए-कौम अब्दुल कयूम अंसारी साहब की सच्ची जयंती तभी मनाई जाएगी,जब उन्हें भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाएगा।अब्दुल कय्यूम अंसारी ने हमेशा राष्ट्रीय एकता समाजिक समरसता और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया।वहीं स्कूल की प्रधान अध्यापिका विभा कुमारी ने बच्चोँ को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को अब्दुल कय्यूम अंसारी की जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है,उन्होंने बहुत कम उम्र में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ गये,वे राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द के समर्थक थे।असहयोग और खिलाफत आंदोलन के समय उन्होंने सरकारी स्कूलों का बहिष्कार करने वाले छात्रों के लिए राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना की थी। बुनकर समाज के उत्थान के लिए वे जीवनभर संघर्ष करते रहे। वे बिहार सरकार में लगातार 17 वर्षों तक मंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने सामाजिक समरसता और विकास को प्राथमिकता दी।इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अनवार अहमद अंसारी तथा विधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से 318 छात्र-छात्राओं को कोपी और कलम वितरण किया गया,इस कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाध्यापिका विभा कूमारी,निखत आरा,मो० अबूलैश प्यारी,बाबर आजाद,तबस्सुम परवीन,रफत मतीन,शहला निगार, अशफाक अंसारी सभी सहायक शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित थे
