All India NewsBlogfashionNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

समाजसेवियों ने स्कूली बच्चों के बीच बांटे वस्त्र, जरूरतमंदों की सेवा से होती है सुखद अनुभूति: मुकेश पोद्दार

Share the post

*पीड़ितों की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म: सोनिया जैन अग्रवाल

रांची। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजसेवी मुकेश पोद्दार, उषा पोद्दार व सोनिया जैन अग्रवाल के संयुक्त सौजन्य से निवारणपुर स्थित मुख-बधिर स्कूल के छात्रों व हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित (एचआई-67 के निकट) कल्याण एवं विकास समिति, हरमू (सामुदायिक भवन परिसर) में आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच परिधान का वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी मुकेश पोद्दार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से सुखद अनुभूति होती है।

वहीं, समाजसेविका सोनिया जैन अग्रवाल ने कहा कि पीड़ितों की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों को आगे आने की जरूरत है, तभी हम स्वस्थ और समृद्ध समाज की परिकल्पना को साकार करने में सफल होंगे।


इस अवसर पर अवनी पोद्दार, सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी व निशुल्क कोचिंग के संचालक ललन कुमार मिश्र, मूक-बधिर विद्यालय के प्राचार्य रविशंकर झा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response