All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi NewssporttechnologyUncategorized

जी एम मॉर्डन पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर लैब का हुआ उदघाट्न

Share the post

कम्प्यूटर शिक्षा के बिना अधूरा है ज्ञान : मंज़र

कांके/पीठोरिया: मदनपुर डलाबर चौक स्थित जी एम मॉर्डन पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को जी एम कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर सह लैब का उदघाटन मुख्य अतिथि एस एम कंप्यूटर राँची के संस्थापक सह समाज सेवी मंज़र ईमाम, पूर्व जिला परिषद सदस्य व 84 पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल मजीद अंसारी व बी एस एन एल के पूर्व सेवानिवृत अधिकारी जमील अख्तर ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया।

जिसके बाद समारोह में उपस्थित छात्रों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंज़र ईमाम ने कहा कि कंप्यूटर के बिना शिक्षा अधूरा है, मानव का ज्ञान अधूरा है। आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (ए आई) का है, आज नई नस्ल इसमें अपना कैरियर बना रही है। अगर आज के इस युग में हमारी नस्ल कंप्यूटर का ज्ञान नहीं रखेगी तो आने वाले दिनों में उनको भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। स्कूल के निदेशक हसीब अहमद ने कहा कि स्कूल छात्र छात्राओं को पाठयक्रम के साथ साथ कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस सेंटर में स्कूल में अध्ययनरत छात्रों के अतिरिक्त अन्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र छात्राएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी।

हम चाहते हैं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र छात्राएं कम से कम शुल्क में इस ट्रैनिंग सेंटर से कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करें, अब उनको शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। श्री अहमद ने बताया कि लैब में 12 कंप्यूटर के साथ छात्रों की सुविधा के लिए एस मॉडल मॉडर्न कुर्सियां लगाई गई हैं। मजीद अंसारी ने कहा कि शिक्षा से ही किसी कौम, बस्ती, समाज या देश की हालत बदली जा सकती है। उन्होंने स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की पहल करना निश्चित रूप से स्वागत योग्य है। इसका लाभ आस पास की आबादी को अवश्य मिलेगा। इस से पूर्व समारोह की शुरुआत स्कूल के ही दसवीं के छात्र अशरफ अंसारी के तिलावत कुरआन से हुआ। संचालन वकील अहमद ने किया। इस अवसर पर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी, सुल्तान आदिल, स्कूल की शिक्षिकाएं इंशा हसन, हनी हसन, शारिक अहमद, नसीम खान, वली अहमद, जमील अख्तर के अतिरिक्त दर्जनों अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Response