All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi NewsSaheb gunjsporttechnology

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर इंदौर में अपना दल (एस) का भव्य आयोजन

Share the post

इंदौर, 31 मई 2025 – मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज अपना दल (एस) की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर राजवाड़ा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विजय नगर स्थित होटल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव आर.बी. सिंह पटेल, राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच डॉ. अखिलेश पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अतुल मलिकराम, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष टीकमचंद शर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव कैलाश गवांडे, रोहित चंदेल, इकबाल पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत राजवाड़ा पर मां अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद होटल में आयोजित संगोष्ठी में मां अहिल्याबाई के जीवन, उनके सुशासन, नारी सशक्तिकरण, और सामाजिक सुधारों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर उनके योगदान को याद करते हुए नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। 

प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव, आर.बी. सिंह पटेल ने कहा, “लोकमाता अहिल्याबाई होलकर न केवल एक कुशल शासिका थीं, बल्कि नारी शक्ति और सुशासन की प्रतीक थीं। उनके द्वारा स्थापित सामाजिक समरसता और न्यायप्रियता के मूल्य आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं। अपना दल (एस) उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी पार्टी इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। अपना डालंकी राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी महिला सशक्तिकरण की पुरजोर पैरवी करती हैं और महिला सशक्तिकरण की महिलाओं की एक आइकन बन चुकी हैं। साजिक न्याय की प्रबल पैरोकार होने के कारण लोगों के अंदर अपना दल के प्रति लोगों का लगाव लगातार बढ़ता जा रहा है। निश्चित है अपना दल मध्य प्रदेश में अपनी ताकत का इजाफा करेगा। 2028 की चुनाव की तैयारी अपना दल (एस) ने शुरू कर दिया है।” 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, युवा मंच, डॉ. अखिलेश पटेल ने कहा, “माता अहिल्याबाई का जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने 300 वर्ष पहले ही नारी सशक्तिकरण, शिक्षा, और सामाजिक सुधारों को बढ़ावा दिया। उनसे हमें यह प्रेरणा मिलती है कि समर्पण और सेवा भाव से जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है। आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समानता और न्याय से आगे बढ़ने की प्रेरणा लें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, “इंदौर माता अहिल्याबाई की कर्मभूमि है, जहां उनके सुशासन और लोककल्याणकारी कार्यों की गूंज आज भी सुनाई देती है। उनकी 300वीं जयंती का यह अवसर हमें उनके विचारों को आत्मसात करने और समाज के लिए समर्पित कार्य करने की प्रेरणा देता है। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हम सभी को उनके आदर्शों को अपनाकर एक समृद्ध और समावेशी समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

कार्यवाहक जिला अध्यक्ष टीकमचंद शर्मा ने कहा, “आज का कार्यक्रम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अपना दल (एस) के माध्यम से समाज के प्रत्येक दबे कुचले तबके के उत्थान को प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रहे हैं।”

इस आयोजन में मां अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित चर्चा के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए मंदिरों के जीर्णोद्धार, माहेश्वरी साड़ी उद्योग को बढ़ावा, और सामाजिक सुधारों जैसे सती प्रथा के उन्मूलन और विधवाओं को संपत्ति का अधिकार देने जैसे कार्यों पर प्रकाश डाला गया। संगोष्ठी में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। 

अपना दल (एस) मध्य प्रदेश इकाई ने घोषणा की कि मां अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें सामाजिक जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण पर कार्यशालाएं, और युवाओं के लिए प्रेरणादायी सत्र शामिल होंगे। 

Leave a Response