All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

तहफ्फुज ए वक्फ कॉन्फ्रेंस मुड़मा मैदान 20 अप्रैल 2025 के लिए सघन जनसंपर्क अभियान शुरू

Share the post

वक्फ अधिनियम 2025 को रद्द करने की मांग को लेकर तहफ्फुज ए वक्फ कॉन्फ्रेंस , मुड़मा मैदान 20 अप्रैल 2025 के लिए सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है जनसंपर्क अभियान में झारखंड तंजीम के केंद्रीय प्रवक्ता श।कीर इस्लाही ,ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के रांची जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, समाजसेवी इरशाद इमाम ने मांडर प्रखंड के कनभीठा, गोरे, बरटोली ,टांगर बसली ,नवाटाड, बूढ़ा खुखरा, कंजिया एवं माडर सहित करगे, मलती, अंबा टोली, हेसल घुघरी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर भारत सरकार के इस काला कानून को रद्द करने की मांग को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का अपील किया गया । क्योंकि सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों एवं भारत की जनता यह मानती है कि वक्फ अधिनियम 2025 भारत के संविधान के लिए एवं विशेष कर मुस्लिम समुदाय के लिए एक काला कानून है जिसका सभी स्तरों पर विरोध होना चाहिए एवं विरोध का गूंज भारत सरकार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तक पहुंचना चाहिए।इस कानून के लागू होने से मस्जिद ,मदरसा ,ईदगाह,खानकाह,कब्रिस्तान सहित कई इबादत गाहे एवं वक्फ की जमीन सरकार के हाथों में चली जाएगी ।मुस्लिमों के धार्मिक,सामाजिक एवं शरीयत के साथ साथ भारत के संविधान में प्रदत मौलिक अधिकार, समानता के अधिकार का भी उल्लंघन है।

Leave a Response