17 मार्च से 31 मार्च तक 15 दिवसीय ईद एक्सपो 2025 का आयोजन


दरगाह कमिटी, पुलिस पब्लिक रिपोर्टर टीम और डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से ईद एक्सपो के कई प्रचार वाहन को रवाना किया गया

रांची : झारखंड की राजधानी राँची मे पिछले वर्ष के आयोजन मे सफ़लता मिलने और स्टॉल धारको एव जनता की जबर्दस्त डिमांड के बाद दुसरी बार लगया जा रहा है. यह ईद एक्सपो रिसालदार शाह बाबा मज़ार कमिटी और पुलिस पब्लिक रिपोर्टर के सयुंक्त प्रयास से लगाया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दरगाह कमेटी और पुलिस पब्लिक रिपोर्टर की टीम ने सयुक्त रूप से बताया, इस 15 दिवसीय ऐतिहासिक ईद एक्स्पो बाजार, जिसका आयोजन 17 मार्च से 31 मार्च 2025 या ईद चाँद रात तक रांची के डोरण्डा स्थित रिसालदार बाबा उर्स मैदान मे आयोजित किया जा रहा है,

जहाँ 100 से ज्यादा सभी तरह के स्टॉल लगाए जा रहे है जिसमे बड़े, बच्चो, लेडीज़ जेंट्स सभी के कपड़े, कुर्ता, नक़ाब-हिजाब, बनारसी सूट और साड़ी, कोलकाता कुर्ती, लखनवी और कश्मीरी शूट से लेकर हर तरह के कपड़े, जूता चप्पल सैंडल, कॉस्मेटिक, चश्मा, बर्तन, खिलौना, ज्वेलरी, नकाब, कालीन, फर्नीचर, क्रॉकरी के अनेकों प्रकार, सेवइँ , ड्राईफ्रूट, सजावट के समान, अलग अलग फूड स्टॉल, आर्ट एंड क्राफ्ट, ज्वेलरी, लेडीज़ कॉर्नर, आचार पापड़, बेड शीट, दस्तरखान के साथ ही ईद से जुड़े सभी जरूरतो के स्टॉल लगाई जाएगी.टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों का कलेक्शन भी उपलब्ध रहेगा, ये सभी स्टॉल झारखंड के साथ साथ कश्मीर, बनारस, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कोलकाता आदि देश के अलग अलग राज्य से अपने विभिन्न प्रकार सामानों के साथ उपलब्ध रहेंगे। छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग अलग तरह के झूले भी लगाए जायेंगे. एक ही परिसर मे मिलेंगे सभी जरूरतों की चीज़ें। इंट्री और पार्किंग फ्री रहेगा।
इस अवसर पर दरगाह कमिटी, पुलिस पब्लिक रिपोर्टर टीम और डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से ईद एक्सपो के कई प्रचार वाहन को रवाना किया गया।
इस अवसर पर सदर मोहम्मद अयूब गद्दी, सचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष ज़ैनुल आबेदीन, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद बिलाल, सह सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, दरगाह कमेटी के सदस्य आसिफ नईम, नजज़ू अंसारी, खालिक गद्दी, एजाज गद्दी, शंपा गद्दी, अनिस गद्दी, आज़ाद गद्दी, अस्सु गद्दी मेला के प्रायोजक पुलिस पब्लिक रिपोर्टर मोहम्मद शाहिद खान, समीर हेज़ाजी,सरफराज क़ुरैशी, संदीप कुमार मिश्रा, असगर एजाज़, इबरार गद्दी, रोहित पांडे, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।
