All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन चुनाव: रमजान में ही चुनाव कनवीनर की घोषणा

Share the post

रांची: अंजुमन इस्लामिया रांची 2025 का चुनाव को लेकर आज एक हम बैठक अंजुमन मुसाफिरखाना में हुई। जिसकी अध्यक्षता अंजुमन के उपाध्यक्ष नौशाद ने किया। इस बैठक में लगभग सभी पंचायत के जिम्मेदार और ओहदेदार उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया के अंजुमन इस्लामिया रांची 2025 का चुनाव समय पर कराए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही मार्च महीना यानी रमजान महीना में ही चुनाव कनवीनर कि घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव को लेकर वक्फ बोर्ड भी सरगरम है। और वक्फ बोर्ड ने चुनाव कराने का निर्देश भी अंजुमन इस्लामिया को दिया है।

Leave a Response