धनवार में झामुमो की जीत हुवी तो शिक्षा का हब बनाएंगे: सरफराज अहमद


उस्मानिया एजुकेशनल ट्रष्ट खोरीमहुआ तालीमी बेदारी कांफ्रेंश का हुआ आयोजन
खोरीमहुआ प्रतिनिधि धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के खोरीमहुआ में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को उस्मानिया एजुकेशनल ट्रष्ट खोरीमहुआ के तत्वाधान में तालीमी बेदारी कांफ्रेंश का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद तथा धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी उपस्थित थे।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरफराज अहमद ने कहा कि धनवार शिक्षा के क्षेत्र में उपेक्षित रहा है। कहा कि राजनीतिक पार्टियों के कारण आज भी पिछड़ा हुआ है। पर उस्मानिया एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा लगातार पहल किया जा रहा है जो सरहानीय है। वही निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में धनवार विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास की नींव रखी पर मेरे बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने विकास की कोई कार्य नही किया। कहा कि हमें दोबारा मौका मिला तो एजुकेशन का हब बनाएंगे।

वही उस्मानिया एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना इलियास मजहरी ने कहा कि एजुकेशनल ट्रस्ट ना सिर्फ शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया बलकी गरीब असहाय लोगों को हर क्षेत्र में सहायता पहुचाने का काम किया। बताया कि कोरोना काल मे लोगों को अनाज मुहैया कराके लाभ पहुचाने का काम किया। कहा आगे भी क्षेत्र के लोगों के लिए एजुकेशनल ट्रस्ट काम करता रहेगा। कार्यक्रम से पूर्व उस्मानिया एजुकेशनल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं तथा जेयूए पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का फूल वर्षा कर भब्य स्वागत किया गया।

जबकी कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता अमीरात शरिया के अमीर शरिया मुफ्ती नजर तौहीद, अल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हजरत मोजाहारी ने की, जबकि कार्यक्रम में फातिमा एजुकेशनल ट्रस्ट इटकी राची के अध्यक्ष हजरत मौलाना नसीम अनवर नदवी, जिला परिषद इमरान आलम, बीस सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

