All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

जी एम मॉर्डन एवं मिल्लत एकेडमी 9 वीं के छात्रों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

Share the post

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है खेल: हसीब अहमद

पीठोरिया/कांके: शिक्षा का उद्देश्य छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास संभव है, और स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है। उपरोक्त बातें जी एम मॉर्डन पब्लिक स्कूल के निदेशक हसीब अहमद ने कही। वह शनिवार को मिल्लत एकेडमी रांची और जी एम मॉर्डन पब्लिक स्कूल के 9 वीं के छात्रों की बीच खेले गए फ्रेंडली क्रिकेट मैच के बाद छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होता है, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता सिर्फ प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें सही मार्गदर्शन और उचित मंच प्रदान किए जाने की है।

जी एम मॉर्डन पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें उचित मंच प्रदान करने के लिए प्रयासरत है, आज का फ्रेंडली मैच इसी प्रयास की एक कड़ी है। मिल्लत एकेडमी के निदेशक अशरफ हुसैन ने कहा कि मुस्लिम समाजभके बच्चों को आज हर मैदान में आगे आने की आवश्यकता है। संसाधनों के अभाव में बहुत से बच्चे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला नहीं पाते। उन्होंने कहा कि जी एम मॉर्डन पब्लिक स्कूल के साथ पिछले दो सालों से हम इस प्रकार के फ्रेंडली मैच का आयोजन कर रहे हैं। शहर के बच्चे और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के प्रतिभा का समागम होता है ये मैच।

इस से पूर्व ईदुल अंसारी फुटबॉल मैदान में खेले गए 16 – 16 ओवर के मैच में मिल्लत एकेडमी की टीम ने अपने सारे विकेट गंवा कर 12 ओवर में 81 रन ही बना सकी। इसके जवाब में जी एम मॉर्डन पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 82 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर मैच 7 विकेट जीत लिया। विजेता टीम की तरफ से मेन ऑफ द मैच रहे आदिल अंसारी ने एक ही ओवर में एक हैट्रिक के साथ कुल 4 विकेट लिए। शाद अंसारी ने 13 गेंद में 20 रन बनाए, जबकि फरहान अंसारी ने भी 16 रनों का योगदान दिया। मिल्लत एकेडमी के कप्तान ओवैस अकमल हुसैन ने शानदार 24 रन बना कर 3 विकेट भी लिया। अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में साकिब अंसारी, फरहान अंसारी आदि शामिल थे।मैच के दौरान सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे भी मैदान में खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई के लिए उपस्थित थे। यह जानकारी जी एम स्कूल के प्राचार्य नकीब अहमद ने दी।

Leave a Response