All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

बरियातू मस्जिद-ए-आला हजरत अशरफी का सालाना जलसा का आयोजन

Share the post

रांची: दिनांक 9 फरवरी 2025 दिन रविवार को बरियातू बस्ती सत्तार कॉलोनी स्थित मस्जिद-ए-आला हजरत अशरफी में गौसूलवरा कमिटी की ओर से मस्जिद-ए-आला हजरत अशरफी का सालाना जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें एदारे शरिया राँची झारखंड के ओहदेदारो ने शिरकत किए। मुफ्ती शादाब अख्तर के तिलावत कुरान पाक से प्रोग्राम का आगज हुआ। कारी व हाफिज मोबीन साहब ने नात नबी से सभी का दिल जीत लिया। मुफ्ती फैजुलाह मिस्बाही ने मस्जिद की अहमियत पर रौशनी डाली। एदारा ए शरिया झारखंड के नाजिम आला हज़रत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने दीन की रौशनी में लोगों से खिताब किया।

कहा कि अपने बच्चों को पहले दीनी तालीम पढ़ाओ उसके बाद दुनियावी तालीम दो। पीरे तरीकत जनाब हजरत मुफ्ती नसीर मिल्लत की दुआ पर प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। आए हुए अतिथियों का स्वागत कमिटी के अध्यक्ष शाहनवाज अहमद, सचिव मो अफताब आलम और कमिटी से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप से किया। आफताब आलम ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कि वार्षिक जलसा हर वर्ष करना ताकि मस्जिद आबाद हो और लोग कुरान और हदीस की रोशनी में अपनी जिंदगी गुजारे। लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। शिक्षा रौशनी है और जहां रौशनी होगी वहां अंधेरा नहीं रह सकता।

Leave a Response