All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मंत्री ने कहा आज का युग एजुकेशन एंड कंपटीशन का है

Share the post

मदरसा कुल्यातुल बनात में शैक्षाणिक और सांस्कृतिक सह वार्षिक पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन

रांची : मदरसा कुल्यतुल बनात परहेपाट रातु रांची में शैक्षाणिक और सांस्कृतिक सह वार्षिक पुरस्कार प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हफीजुल हसन अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण और जल संसाधन मंत्री झारखंड सरकार, विशिष्ट अतिथि मुश्ताक आलम झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक, इकरामुल हसन अंसारी मंत्री प्रतिनिधि, अब्दुल हकीम पूर्व सदस्य जिला काउंसिल कांके रांची, अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष मुख्तार अहमद , ज्योति भगत मुखिया, हाजी असलम, मौलाना रिजवान कासमी, अर्श आलम, शरीफ अहसन मजहरी, मौलाना अब्दुल जब्बार थे। इसमें विभिन्न कार्यक्रम हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत उम्मे हबीबा के तिलावत कुरान पाक से हुई। छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए गए। मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि आज के वर्तमान समय एजुकेशन एंड कंपटीशन का दौर है। मैं सभी अभिभावक से कहूंगा कि कम खर्च करें मगर अपने बच्चों की पढ़ाई अच्छी करें। मदरसा पर सभी लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। मंत्री ने मदरसा कुल्यातुल बनात के एजुकेशन को देखते हुए इस मदरसा में हॉस्टल देने की घोषणा की। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला संयोजक मुश्ताक आलम ने कहा हमें दीनी और दुनियावी तालीम का कारवां इसी तरह बढ़ाते रहना होगा। कुल्यतुल बनात परहेपाट जैसे मदरसा झारखंड के हर जगह में खोलने की जरूरत है। इस मौके पर मदरसा के संस्थापक और प्रिंसिपल हज़रत मौलाना अब्दुल्लाह नदवी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर किया।

साथ ही मदरसा कुल्यातुल बनात में तालिमी सिस्टम को भी बताया। हज़रत मौलाना अब्दुल्लाह नदवी, हज़रत मौलाना जियाउल होदा, हज़रत मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना मोईन नदवी, मौलाना खुर्शीद नदवी, मौलाना तारिक नदवी, मौलाना एजाज नदवी, मौलाना रफीक नदवी ,मौलाना सलीमुद्दीन नदवी, मौलाना मोबीन नदवी ,कारी शकील नदवी, मास्टर खुर्शीद, नूरी साहिबा, नुसरत साहिबा, ताहिरा साहिबा ,सलमा साहिबा, गुलाफशा साहिबा, नसीमा साहिबा,गुलनाज साहिबा,हिना साहिबा समेत कई शिक्षक और शिक्षकोंतर कर्मी मौजूद थे।

Leave a Response