बांगुर सीमेंट ने लॉन्च किया नया प्रीमियम प्रोडक्ट बांगुर मार्बल


रांची। श्री सीमेंट ने अपने मास्टब्रांड बांगुर सीमेंट के तहत प्रीमियम प्रोडक्ट बांगुर मार्बल सीमेंट लॉन्च किया है। यह पीएससी सीमेंट सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ चमक, बेहतरीन शक्ति और दरारों से सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे में यह कॉन्क्रीट की खुली सतह के लिए परफेक्ट है। भव्य एवं प्रभावशाली डिज़ाइन को सुनिश्चित करता है।
बांगुर मार्बल सीमेंट का लॉन्च झारखंड के रांची में किया गया। जल्द ही, इस प्रोडक्ट को बिहार, पश्चिम बंगाल और भारत के अन्य राज्यों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। बांगुर मार्बल सीमेंट बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 2000 से अधिक रीटेलरों पर उपलब्ध होगा। रीटेलर स्टोर में प्रोडक्ट डेमो के साथ इसका एक्सेस पा सकेंगे, जहां नए प्रोडक्ट के फीचर्स को हाईलाईट किया जाएगा। लॉन्च के अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर (श्री सीमेंट लिमिटेड) नीरज अखौरी ने कहा, ‘बांगुर मार्बल सीमेंट इनोवेशन एवं गुणवत्ता के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आधुनिक निर्माण, चमक, क्षमता और टिकाउपन की बढ़ती मांग को देखते हुए यह प्रोडक्ट डिज़ाइन किया गया है। इस लॉन्च के साथ हम ऐसी आधुनिक निर्माण सामग्री उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो उद्योग जगत के मानकों पर खरी उतरें।’यह प्रोडक्ट बेहतरीन परफोर्मेन्स के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी है। इसमें स्टील निर्माण के उप-उत्पाद जीजीबीएस को शामिल किया गया है। पर्यावरण के अनुकूल यह प्रोडक्ट पर्यावरण पर फुटप्रिन्ट कम करते हुए मजबूत और टिकाउ संरचनाओं का निर्माण करता है। इसे बांगुर सीमेंट की प्रीमियम रेंज जैसे जंगरोधक, रॉकस्ट्रॉंग, पावरमैक्स, मैग्ना और रूफऑन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
