All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

पंजाब नैशनल बैंक राँची मंडल के प्रमुख श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में श्री पवन कुमार मिश्रा, वित्तीय निदेशक, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के कर कमलों द्वारा टी.ओ.पी ग्राउंड, कडरू हनुमान मंदिर रांची के पास हाउसिंग लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो का शुभारंभ किया गया

Share the post

पंजाब नैशनल बैंक राँची मंडल के प्रमुख श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में श्री पवन कुमार मिश्रा, वित्तीय निदेशक, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के कर कमलों द्वारा टी.ओ.पी ग्राउंड, कडरू हनुमान मंदिर रांची के पास हाउसिंग लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो का शुभारंभ किया गया। यह एक्सपो 7 फरवरी से 8 फरवरी, 2025 तक चलेगा। इस एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को उनके सपनों का घर खरीदने, उसे सजाने-सवारने और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। साथ ही घर की आंतरिक साज-सज्जा और आवास बीमा परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध है। यह एक्सपो ऋण लेकर मकान बनाने और सूर्या घर योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाले इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसमें आवास ऋण योजनाओं और ब्याज दरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। 8.40% की किफ़ायती ब्याज दर बैंक हाउसिंग लोन और 7% ब्याज दर पर सूर्या घर योजना के तहत घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए ऋण मुहैया कराया जा रहा है। ग्राहक के पास पूर्ण दस्तावेज़ तथा अनुमोदित प्रोजेक्ट्स होने पर ऋणों को त्वरित स्वीकृति प्रदान की जा रही है तथा विशेष ऑफर एवं छूट भी दी जा रही है। विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों की टीम विशेष परामर्श के लिए उपलब्ध है और वे मौके पर ही ऋण से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे। इसमें बैंक द्वारा अनुमोदित प्रतिष्ठित आवास परियोजनाओं का स्टॉल भी लगा हुआ है। इच्छुक जनता से बैंक की अपील है कि इस एक्सपो में आएँ और इसका लाभ उठाएँ। आपकी सेवा में पीएनबी हमेशा तत्पर है।

Leave a Response