All India NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsUncategorized

झारखंड माइनॉरिटी एडवोकेट एसोसिएशन रांची जिला की कार्यकारिणी समिति की बैठक, आज

Share the post

आज झारखंड माइनॉरिटी एडवोकेट एसोसिएशन रांची जिला की कार्यकारिणी समिति की बैठक मुमताज़ अहमद खान एडवोकेट, अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 8 फरवरी 2025 के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए गए और सभी की जिम्मेदारी तय की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनाब हाफ़िज़ुल हसन अंसारी साहब और विशिष्ट अतिथि जनाब नौशाद आलम साहब (डीआईजी झारखंड पुलिस), अशरफ अंसारी साहब (सीबीआई जज), और ए. अलाम साहब (वरिष्ठ एडवोकेट झारखंड हाई कोर्ट रांची) शामिल होंगे। कार्यक्रम में ऐसे वरिष्ठ वकीलों को सम्मानित किया जाएगा जिनका 50 साल का अभ्यास हो चुका है। इन सम्मानित वकीलों में जनाब शमीम अहमद एडवोकेट (सिमडेगा), मोहम्मद ताहा साहब एडवोकेट (गुमला), निज़ाम चौधरी एडवोकेट (गुमला), शमीम अख्तर, जामिलुर रहमान, मोहम्मद मनीर, ज़ामल खान, बेलाल मेहतर एडवोकेट रांची, इशाक अंसारी साहब साहबगंज, मोहतर अंसारी साहब धनबाद, जावेद हुसैन साहब बोकारो शामिल हैं। माशाल्लाह, कार्यक्रम में सभी जिलों से मेहमान एडवोकेट शामिल हो रहे हैं।

Leave a Response