Jharkhand News

शिक्षकों सहित राज्य कर्मियों के लिये स्वास्थ्य बीमा कराना स्वागत योग्य :झारखंड प्रदेश संयुक्त मोर्चा

Share the post

 

अन्य लंबित मामलों का जल्द समाधान करे  हेमंत सरकार 

राँची, 26, जुलाई 2023 सामाजिक सुरक्षा के साथ राज्य कर्मियों के आर्थिक हित एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति बेहद संवेदनशीलता के  साथ प्रतिबद्ध रहने वाली हेमंत सरकार के द्वारा राज्य के सभी कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा  योजना के अंतर्गत लाने के लिए *झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा* के संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, आशुतोष कुमार, प्रवक्ता अरुण कुमार दास, समीर  श्रीवास्तव, मकसूद जफर हादी, मो० फखरुद्दीन, राम कुमार झा, राकेश  श्रीवास्तव, अजय  कुमार, सोमेश मिश्रा, ओम प्रकाश, रमापति  पांडेय, नागेंद्र तिवारी समेत सभी शिक्षक  प्रतिनिधियों ने सरकार के प्रति आभार  प्रकट किया है l
      मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने कहा कि राज्य के लोकप्रिय एवं दृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाली हेमंत सरकार ने राज्य के समस्त कर्मियों एवं उनके आश्रितों को 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा राशि का लाभ देने की स्वीकृति राज्य केबिनेट से पारित कर असंभव को संभव कर दिखाया है l
     झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा
राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए उक्त स्वीकृत राशि को बढ़ाते हुए न्यूनतम 10 लाख रुपए वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कैशलेस स्मार्ट कार्ड के  साथ वर्ष में  6 ओपीडी की सुविधा बहाल करने का अनुरोध करने के साथ-साथ राज्य के शिक्षकों को अन्य  कर्मचारियों के समान एम० ए० सी० पी० एवं छठे वेतन आयोग के द्वारा अनुशंसित उत्क्रमित वेतनमान के अनुरूप निर्धारित फिटमेंट टेबल को लागू करते हुए वेतन विसंगति को यथाशीघ्र दूर करने, वर्षों से गृह जिला अथवा अंतर जिला स्थानांतरण से वंचित शिक्षकों को यथाशीघ्र अंतर जिला स्थानांतरण की सुविधा बहाल करने एवं सेवानिवृत्ति का उम्र 65 वर्ष करने का अनुरोध किया है l

Leave a Response