पनाश किंडरगार्टन प्ले स्कूल मैं फूड फेस्ट का आयोजन किया गया
रांची : नूर कॉलोनी, इमामबाड़ा, दीपाटोली स्थित पनाश किंडरगार्टन प्ले स्कूल स्कूल में फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक अजीजुर हक ने कहा कि कला कोई भी हो छोटी नहीं होती, जिसके हाथ में हुनर है वह कभी दूसरों का मोहताज नहीं होता। स्कूल सिर्फ किताबी ज्ञान प्राप्त करने की जगह नहीं है बल्कि प्रशिक्षण द्वारा उन्हें कौशलपूर्ण बनाने का माध्यम है।
प्राचार्य शमशा परवीन ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में इंसान बहुत संकुचित मानसिकता का हो गया है, वह अपनी चीजें किसी और से बांटना नहीं चाहता, हम इस आयोजन द्वारा चाहते हैं कि बच्चे अपनी चीजें गरीबों को बांटना सीखें।
शिक्षिका रौशनी खान ने फेस्ट की शुरुआत से पहले खाद्यान्न, फल और फूलों से संबंधित कई रोचक जानकारियां बच्चों को दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का लुत्फ शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने भी लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद महताब, सैयद अबरार, मोहम्मद इम्तियाज ,डॉक्टर मेंराज और शकील की महत्वपूर्ण भूमिका रही।