All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

नेवरी पंचायत में 3D ड्रोन से भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है सर्वेक्षण, ग्रामीणों ने सरकार क़ा जताया आभार

Share the post

ओरमांझी(मोहसिनआलम):भारत सरकार ने नेवरी पंचायत को आदर्श पंचायत बनने के लिए बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा द्वारा 2020 में डीपीआर तैयार किया गया था।परन्तु चार वर्षों में नेवरी पंचायत का भौतिक संरचना में परिवर्तन हुआ है।
जिसका भारत सरकार ने नेवरी पंचायत के विकास को लेकर गंभीर है और पुन 3D ड्रोन के द्वारा पूरे पंचायत का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय मुखिया साधो उरांव ने भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार से जो अपेक्षा था, वह पूरा होते दिख रहा है, निश्चित तौर से गांव का सर्वेक्षण होने से गांव का सीमाना का पता चल जायेगा, साथ ही लोगों के जमीन मकान का सत्यापित हो जाएगा। सर्वेक्षण में सहयोग के रूप में नेवरी मुखिया साधो उरांव,उप मुखिया मजहर अंसारी,संदीप पहान और मुंबई के ड्रोन टेक्नीशियन मौजूद थे।

Leave a Response