All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 से 3 मार्च तक

Share the post

रांची। झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक की ओर से परीक्षा से संबंधित सूचना जारी की गई है। जैक द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार साल 2025 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा दोनों एक साथ आयोजित की जाएगी। मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9145 से दोपहर 1100 ब्जे तक होगी।

वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में आयेजित की जाएगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से स शान 5115 बजे तक चलेंगी। जैक ने प्रैक्टिकल परीक्षा की भी तिथि निर्धारित कर दी है। इसके तहत मैट्रिक और इंटर की

प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से 20 मार्च तक लिया जाएगा।

इस तारीख को जारी होगा मैट्रिक इंटर एडमिट कार्डः साल 2025 में होने वाले मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए जैक के द्वारा प्रवेश पत्र जनवरी के अंत में जारी कर दिए जाएंगे। जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के अनु सार मैट्रिक की प्रवेश पत्र 25 जनवरी

को जबकि इंटरमीडिएट के प्रवेश पत्र 28 जनवरी को जारी किए जाएंगे। उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातवरण में संपन्न कराने के लिए व्यपक प्रबंध के द्वारा किए जाने का दावा किया है। इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तक थी। जबकि विलंब शुल्क के

साथ 21 दिसंबर तक आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों की संख्या का पता चलेगा।

वोकेशनल विषय से होगी परीक्षा की शुरूआत, 11 फरवरी को पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी।

3 मार्च को मैट्रिक के गणित विषय और इंटरमीडिएट के साइकोलॉजी और कंप्यूटर विषय की परीक्षा होगी।

13 फरवरी को मैट्रिक के लिए कॉमर्स, होम साइंस और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी और इंग्लिश विषय की परीक्षा होगी।

14 फरवरी को मैट्रिक के लिए खड़िया, कोटा, कुरमाली, नागपुरी, पंचपड़गनिया भाषा और इंटर के लिए हिंदी, इंग्लिश कंपलसरी के साथ संगीत की परीक्षा होगी।

Leave a Response