All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

सड़क पर सेप्टिक टैंक का निर्माण करने से कॉलोनी के लोग परेशान

Share the post

रांची. मेन रोड स्थित जेजे पार्क रोड, (पंजाब स्वीट हाउस के पीछे) की सड़क व कॉमन पैसेज पर सेप्टिक टैंक तथा अन्य निर्माण कार्य किये जाने से कॉलोनी वासी परेशान हैं.
यह बातें जे.जे.पार्क रेजिडेंट्स एसोसिएशन
हेरा, सफा, मारवा और मीना अपार्टमेंट के फ्लैट मालिक ने कहा। उन्होंने कहा कि सड़क में अतिक्रमण और अनियंत्रित व्यावसायिक गतिविधि किया जा रहा है। किस तरह ये समस्याएं यहां निवासियों के जीवन की गुणवत्ता को बाधित कर रही हैं। सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही हैं और हमारे आवासीय पड़ोस के निर्दिष्ट उद्देश्य का उल्लंघन कर रही हैं। उक्त इलाके के आठ अपार्टमेंट के लगभग सौ फ्लैट के निवासियों ने इस संबंध में रांची नगर निगम के आयुक्त तथा हिंदपीढ़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। लोगों का कहना है कि 25 फीट की सड़क पर कब्जा किये जाने से सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है। जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही ह। कई बार इसे रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन कब्जा करनेवाले नहीं मान रहें हैं. सड़क की चौड़ाई कम होने से कार व एंबुलेंस के आने-जाने में दिक्कत हो रही है. कॉलोनीवासियों ने नगर आयुक्त व हिंदपीढ़ी थाना पुलिस से सड़क को कब्जा मुक्त कराने का आग्रह किया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जे जे पार्क रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ए ए खान , सचिव अब्दुल हाफिज, सह सचिव टी आफरीन, सह सचिव ए एच खान, इबरार अहमद, कैप्टन परवेज शम्स,इरफानुल हक,और एजाज शाहिद मौजूद थे।

Leave a Response