All India NewsBokaro NewsJharkhand News

फार्म-टू-प्लेट क्रांति”ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन ने बोकारो में नई दुकान का उद्घाटन किया

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन ने अपनी “फार्म-टू-प्लेट क्रांति” को सशक्त बनाते हुए रविवार को बोकारो के सेक्टर 1/C शॉपिंग मार्केट में अपनी नई दुकान का भव्य उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बोकारो की सम्माननीय विधायक श्वेता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

साथ ही, सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह और संगठन के निदेशक मंडल-गोपाल राम बेदिया,अशोक गंजू, पंकज कुमार बेदिया,और रमेश बेदिया , संजय बेदिया ने भी इस अवसर को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से चिह्नित किया।
मौके पर उद्घाटन समारोह में अपने विचार साझा करते हुए विधायक श्वेता सिंह ने कहा”यह पहल हमारे किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

आज जब हम कृषि और ग्रामीण विकास की बात करते हैं, तो ऐसी योजनाएं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें बाजार से सीधे जोड़ने में मदद करती हैं। ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन का यह प्रयास न केवल किसानों की आय को बढ़ाएगा,बल्कि उपभोक्ताओं को भी शुद्ध, ताजे और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करेगा।उन्होंने जोर देकर कहा”यह फार्म–टू–प्लेट मॉडल हमारी सरकार के ‘किसान हितैषी’ दृष्टिकोण के साथ मेल खाता है। मैं इस संगठन और इसमें जुड़े सभी किसानों को इस अद्भुत प्रयास के लिए बधाई देती हूँ।

यह पहल हमारे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने और स्थानीय कृषि को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी।सेल के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा”किसानों और उपभोक्ताओं के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने का यह प्रयास सराहनीय है। यह पहल न केवल किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करेगी,बल्कि स्थानीय कृषि उत्पादों को बाजार में नई पहचान दिलाएगी।यह नई दुकान किसानों की मेहनत को उपभोक्ताओं तक सीधे पहुँचाने का माध्यम बनेगी, जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा, और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद।

ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन के सीईओ रोहित मंडल ने कहा यह सामूहिक प्रयास हमारे मिशन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम अपने किसानों के साथ मिलकर कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Response