अंजुमन इस्लाहुल मोमिनीन राजा नगर ऊपर कुटे क़ा हुआ पुनर्गठन
शेख सजाउद्दीन सदर,रेहान खान सेक्रेटरी व खजाँची शेख रिजवान अंसारी चुने गए
ओरमांझी(मोहसीनआलम):राजा नगर ऊपर कुटे में रविवार को अंजुमन इस्लाहुल मोमिनीन कमेटी क़ा बैठक कमेटी के पुनर्गठन को लेकरआयोजित की गई,जहां चुनाव निगरानी कमेटी के सदस्य इदुल खान फारुख खान पप्पू खान कलाम खान सरताज खान मुस्तफा खान जमील अख्तर साजिद हुसैन की देख रेख में निष्पक्ष तरीके से वोटिंग सिस्टम से चुनाव कराया गया.जिसमें शेख सजाउद्दीन को सदर रेहान खान को सेक्रेटरी और शेख रिजवान को खजाँची चुना गया,सदर पद पर शेख सजाउद्दीन ने 146 वोट हासिल क़र अपने विपक्षी अफरोज अंसारी से 44 वोटो से जीत हासिल की,वहीं सेक्रेटरी रेहान खान ने खुर्शीद खान से 44 वोटो से जीत हासिल की,जबकि खजाँची शेख रिजवान ने सलाल खान को 45 वोटो से पीछे छोड़ खजाँची पद पर अपना दावेदारी पेश की,इस मौके पर अंजुमन कमेटी के सरपरस्त नाजीर खान ने बताया कि कमेटी को मजबूत बनाने के लिए सदर सेक्रेटरी खजाँची के अलावा 16 मेंबरों का चयन शुक्रवार को किया जाएगा,जहां पर पुराने कमेटी द्वारा नये कमेटी को अंजुमन कमेटी का कागजात,पैसा व अन्य सामने और हैंड ओवर कीजियेगी,मालूम हो की पहले ही अंजुमन कमेटी द्वारा कमेटी का लेखा-जोखा हो चुका है। मौके पर नए सदर शेख सजाउद्दीन ने बताया कि जो जिम्मेदारी मिला है पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा, सेक्रेटरी रेहान खान ने कहा कि सामाजिक बुराई को दूर करने, मामलों का निष्पक्ष फैसला करने, तालीम में बढ़ावा देने और विशेष ध्यान दी जाएगी।नये कमेटी में सरपरस्त के रूप में नासिर खान,ईदुल खान,खालिक खान,गफ्फार खान मुमताज खान एजाज खान निसार खान नुरुल खान हकीम खान साबिर खान मुख्य भूमिका निभाएंगे। बैठक में सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।