दीदी नीलम आनन्द स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट – 2024 का आगाज 6 जनवरी से
श्री अर्चित आनंद जी को मुख्य संरक्षक चुना गया एवं मुख्य संरक्षक श्री अर्चित आनंद ने जानकारी दी की शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन रांची के द्वारा पंचायत खेल मैदान बरतुआ – गणेशपुर में पांच दिवसीय दीदी नीलम आनन्द स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 6 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेगी। विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद एवं बड़ा शिल्ड, उपविजेता 31 हजार रुपये नगद एवं छोटा शिल्ड, वही सेमीफाइनल में हारे दोनों टीमों को 6100/- + 6100/- नगद एवं शिल्ड दिया जाएगा। प्रवेश शुल्क 5100/- रुपये मात्र रखा गया है। टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक है जो भी टीमें भाग लेनी चाहती है इस नंबर पर संपर्क करें 9798944537, 8709818831
इस टुर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आज शिव शिष्य परिवार गुरगाई, ओरमांझी, आश्रम में जयडीहा पंचायत के पुर्व मुखिया विनोद बेदिया के अध्यक्षता में बैठक रखा गया है। जिसमें मुख्य रूप से आर्चित आनन्द मुख्यसलाहकार शिव शिष्य परिवार राँची संतोष गुप्ता, दीपक बडाईक, नीलाम्बर खरवार, नीतीश कुमार, विनोद कुमार महतो, दीपक नायक, रामप्रसाद गंझू, जीवन लाल मुंडा, मोहीत करमाली, दिनेश करमाली, जयबीर बेदिया, एवं रमेश कुमार महतो का सराहनीय भुमिका रहीं।
कन्हैया सिंह।