All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

डॉ फ़तेहउल्लाह मस्ज़िद कमेटी,रांची के द्वारा पहली बार रक्तदान-महादान शिविर हुआ जिसमें 12 यूनिट रक्तदान सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित हुआ

Share the post

आज मेन रोड़ के डॉ फ़तेहउल्लाह रोड़ पर रक्तदान-महादान शिविर लगा जो “मरहूम डॉ फ़तेहउल्लाह साहब और मरहूम मौलाना शोऐब रहमानी साहब की याद में डॉ फ़तेहउल्लाह रोड़ के नौजवानों और रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के सहयोग से पहली बार डॉ फ़तेहउल्लाह मस्जिद कमेटी के द्वारा लगाया गया,जिसमें कुल 12 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ,जो सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया जाएगा।

रक्तदान शिविर में ही सात नियमित रक्तदाताओं को लहू बोलेगा के द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया और उद्घाटनकर्ता
राजधानी रांची के ईदेन डॉ मौलाना असग़र मिसबाही एवं डॉ फ़तेहुल्लाह मस्ज़िद के ईमाम अब्दुल समी साहब को लहू बोलेगा के द्वारा शॉल देकर इस्तेबाल किया गया।

रक्तदान करने वालों में ज़फ़र आलम,मारूफ़ अहमद,इंताब अलाम मुलायम,उमर खान,मो नेहालउद्दीन,मो इश्तेयाक,जावेद इक़बाल,मो शोऐब,नाज़िश मज़हर,नाफ़िश हुसैन,अब्दुल सलाम,इनैब मुस्तफ़ा थे।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन राजधानी रांची के ईदेन डॉ असग़र मिसबाही,डॉ फ़तेहउल्लाह मस्जिद के ईमाम अब्दुल समी,अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाज़ी मोख्तार अहमद,झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वारिस कुरैशी के द्वारा हुआ,जिसमें डॉ फ़तेहुल्लाह मस्ज़िद कमेटी के सेक्रेटरी मो आरिफ़,ओबैद,मो नसीम और रक्तदान शिविर आयोजक ज़फ़र आलम,मुलायम,उमर खान समेत लहू बोलेगा के नदीम खान,साज़िद उमर,शहज़ाद बब्लू,अकरम राशिद,जमैतुल गद्दी पंचायत रांची के मेराज गद्दी,मिल्लत पंचायत,आज़ाद बस्ती के सदर मो जावेद, जमैतुल इराकिया पंचायत के सेक्रेटरी मो सैफ़,इंदिरा मार्केट के मो फारूक साहब शामिल थे

Leave a Response