All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कोड़वाडीह, तेलोडीह, पचंबा, गिरिडीह निवासी को बिन डोनर के लहू दिया गया

Share the post

आज दिनांक 04 दिसंबर 2024 की दोपहर मरीज़ नज़मुनिया ख़ातून,64 (महिला) को ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव (पैकेट्स सेल ब्लड)
कोड़वाडीह,टेलोडीह,पचंबा,गिरिडीह निवासी को अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल,रांची में एनीमिया पीड़ित भर्ती मरीज़ को एक यूनिट ब्लड जरूरत थी,जिसे “लहू बोलेगा” संस्था, रांची के द्वारा सदन अस्पताल ब्लड बैंक,रांची से मरीज़ के बेटे मो शाहनवाज़,कोड़वाडीह, टेलोडीह,पचंबा,गिरिडीह निवासी को बिन डोनर के लहू दिया गया………

नोट—मरीज़ को 2 यूनिट ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव (पैकेट्स सेल ब्लड) की जरूरत थी,1 यूनिट ब्लड हॉस्पिटल ने दिया और 1 यूनिट ब्लड रक्तदान संगठन लहू बोलेगा संस्था,रांची ने बिन डोनर के मरीज़ के बेटे मो शाहनवाज़, कोड़वाडीह, तेलोडीह,पचंबा, गिरिडीह को ब्लड डोनेट किया।

हवाला/द्वारा—मरीज़ के रिश्तेदार पत्रकार आदिल राशिद(अवामी न्यूज़,रांची) रांची एवं लहू बोलेगा के नदीम खान द्वारा.

फ़ोटो :-मरीज़ के बेटे मो शाहनवाज़,गिरिडीह एवं रांची के वरिष्ठ समाजसेवी हलिमन पंचायत,रांची के अध्यक्ष मो अकबर साहब सहित लहू बोलेगा के नदीम खान ब्लड डोनेट करते हुए।

विडंबना:–
1.झारखंड में किसी भी सरकारी या निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़(इन हाउस पेशेंट) को ब्लड चढ़ाने पर ब्लड की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन को ही सुनिश्चित करना है—झारखंड सरकार का आदेश-2018
(मग़र वास्तविक ज़मीनी हकीकत है कि यह आदेश पर निजी एवं सरकारी में ब्लड दिया ही नही जाता है)

2.मरीज़ के पास अगर ब्लड डोनर नही है तो भर्ती मरीज़ को ब्लड की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन ही करेगा,जो सरकारी चार्ज होगा वह लेगा….. झारखंड सरकार का आदेश-2018

3.झारखंड सरकार एवं रिम्स प्रबंधन के आदेश अनुसार रिम्स के भर्ती मरीज़ को बेड साइड ब्लड मिलेगा-2018.
(मग़र वास्तविक ज़मीनी हकीकत है कि बिन पैरवी,बिन रसूख़ के ब्लड दिया ही नही जाता है)

Leave a Response