All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

छात्र व शिक्षक हित में एक समान वार्षिक अवकाश तालिका बने : अमीन

Share the post

एक समान अवकाश तालिका में सभी धर्मालंबियों के पर्व त्योहारों का ख्याल रखा जाय : उर्दू शिक्षक संघ

ससमय एक समान वार्षिक अवकाश तालिका का प्रकाशन हो ताकि छुट्टिओं का समय पर उपभोग किया जा सके

राँची, दिनांक, 04 दिसंबर 2024,
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि जे० सी० ई० आर० टी० द्वारा पत्रांक 368, दिनांक 27/ 02/ 2024 के द्वारा जारी किये गए सभी कोटि के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के लिए एक समान वार्षिक अवकाश तालिका-2024 में राज्य के कई महत्वपूर्ण पर्व-त्योहारों पर समुचित ध्यान नहीं रखा गया था, जिससे विभिन्न कोटि यथा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इसका प्रतिकूल असर पड़ा था। यहाँ यह अंकित करना आवश्यक है कि राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों में विभिन्न धर्मावलंबियों के छात्र-छात्राएं पठन पाठन करते हैं, जिनका जुड़ाव अलग-अलग पर्व-त्योहारों से है। इसी तरह शिक्षकों का भी आस्था अलग-अलग पर्व त्योहारों से है। ज्ञात हो कि वर्ष 2024 के एक समान वार्षिक अवकाश तालिका का प्रकाशन जे० सी० ई० आर० टी० द्वारा फरवरी माह के अंत में किया गया था, जिससे दो माह जनवरी तथा फरवरी 2024 के छुट्टिओं का सामंजन करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
इसके मद्देनज़र झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने जे० सी० ई० आर० टी० के निदेशक को ज्ञापन सौंप कर सभी कोटि के विद्यालयों के लिए आगामी वर्ष 2025 के एक समान वार्षिक अवकाश तालिका के निर्धारण में निम्न सुझावों पर ध्यान दिलाया गया है, ताकि पूर्व में उत्पन्न खामिओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। ज्ञापन की प्रति सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सहित उप निदेशक, जे० सी० ई० आर० टी० को भी दी गई है।
दिये गये सात सुझाव :

  1. एक समान वार्षिक अवकाश तालिका में शीतकालीन अवकाश को समाप्त कर अन्य महत्वपूर्ण पर्व – त्योहारों के लिए सामंजित किया जाय।
  2. जनवरी माह में दिये गये शीतकालीन अवकाश के बदले ग्रीष्मकालीन अवकाश की छुट्टी कम से कम 17 दिनों के लिए किया जाय।
  3. शब-ए-बारात एवं चेहल्लुम के लिए एक-एक दिन का अवकाश उर्दू विद्यालयों सहित सभी कोटि के विद्यालयों के लिए दी जानी चाहिए।
  4. अलविदा जुमा (रमजान माह का अंतिम शुक्रवार) का अवकाश सभी कोटि के विद्यालयों के लिए एक दिन निर्धारित किया जाना चाहिए।
  5. होली एवं दुर्गा पूजा के तर्ज़ पर उर्दू विद्यालयों में ईद और बक़रीद के लिए कम से कम तीन दिनों एवं मुहर्रम के लिए दो दिनों का अवकाश का निर्धारण किया जाय।
  6. सामान्य विद्यालयों में भी ईद एवं बकरीद के लिए दो-दो दिनों के लिए अवकाश दिया जाय।
  7. झारखंड के सरना एवं ईसाई धर्मावलंबियों के दो सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल एवं क्रिसमस में भी कम से कम दो – दो दिनों का अवकाश दिया जाय।
    संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद एवं प्रवक्ता शहज़ाद अनवर ने मांग करते हुए कहा है कि आगामी वर्ष 2025 के लिए प्रकाशित किये जाने वाले सभी कोटि के विद्यालयों के लिए एक समान वार्षिक अवकाश तालिका का ससमय प्रकाशन हो तथा छुट्टिओं के निर्धारण में सभी महत्वपूर्ण पर्व-त्योहारों का ख्याल रखा जाय। इसके साथ ही संघ ने जे० सी० ई० आर० टी० के पत्रांक 1247, दिनांक 30/08/2024 के द्वारा आगामी वर्ष 2025 से राज्य के संसूचित उर्दू विद्यालयों एवं सामान्य विद्यालयों का पृथक अवकाश तालिका बनाये जाने के योजना के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह राज्य के शिक्षा हित में एक बेहतर कदम साबित होगा।

Leave a Response