आज़ाद समाज पार्टी (का०) के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एससी, मुस्लिम, ओबीसी में से किसी को उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग की
आज़ाद समाज पार्टी (का०) के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने एक पत्र झारखंड़ के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को लिखा है, उन्होंने हेमंत सोरेन जी को चौथी बार झारखंड़ का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एक शुभकामनाएं देते हुए मांग रखी है कि बिरसा मुंडा जी के सामाजिक न्याय की विचारधारा को स्थापित करने के लिए एक अनुसूचित जाति ( SC), एक मुस्लिम, और एक ओबीसी को उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग रखी है,
पढ़िए उन्होंने क्या लिखा है।
सेवा में
माननीय,
हेमंत सोरेन जी
मुख्यमंत्री झारखंड़।
विषय: बिरसा मुंडा जी की विचारधारा पर आधारित सामाजिक न्याय को बढ़ाने के लिए एक दलित, एक मुस्लिम एवं एक पिछड़े समाज से उप मुख्यमंत्री बनाने के संधर्भ में।
महाशय,
आपको चौथी बार झारखंड़ का मुख्यमंत्री बनने पर दिल की गहराइयों से मुबारक़बाद और शुभकामनायें, उम्मीद करता हूँ आप स्वस्थ होंगे, आपने अपने चुनाव प्रचार में झारखंड़ वासियों को हक़ और इंसाफ देने की बात की, साथ ही साथ आपने बराबरी और हिस्सेदारी की भी बात की जो आपकी जीत का एक बड़ा कारण बना, अब आपसे झारखंड़ की जनता यह उम्मीद करती है कि आप झारखंड़ के आदिवासियों के साथ साथ यहाँ के दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को भी सत्ता में बराबरी की हिस्सेदारी देंगे, ताकि उनके समाज का विकास हो सके और उनमें सत्ता के प्रति विश्वास बढ़ सके, इसलिए मैं आपसे अपनी पार्टी की ओर से यह मांग करता हूं कि आप अपने कैबिनेट में एक दलित, एक मुस्लिम और एक पिछड़े समाज के विधायक को उप मुख्यमंत्री बनाए और साथ ही साथ मंत्रिमंडल में योग्यता के आधार पर मन्त्रिमण्डल का विस्तार करें।
झारखंड़ की उन्नति के लिए हमारी पार्टी झारखंड़ सरकार को हर सम्भव सहयोग करेगी एवं झारखंड की जनता के हित में विकास कार्यों के लिए समय समय पर आपको अगवत कराती रहेगी
उम्मीद करता हूँ आप मेरी बात पर गौर करेंगे और दलित, मुस्लिम और पिछड़े समाज के विकास और सम्मान के लिए हिस्सेदारी देंगे।
आपके नेतृत्व में झारखंड़ विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुँचेगा इसकी कामना करता हूँ।
जोहार, जय भीम, जय भारत, जय संविधान।
झारखंड़ की महान जनता ज़िन्दाबाद।