All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

वैश्य मोर्चा की संचालन समिति की बैठक में हुआ निर्णय, 30 नवंबर को होगी केंद्रीय समिति की घोषणा

Share the post

एक्जिट पोल लोकतंत्र का परिहास है-वैश्य मोर्चा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची के सुकुरहुट्टू स्थित हीरानाथ साहु के आवासीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन उपेन्द्र प्रसाद ने किया. यह बैठक सम्पन्न विधानसभा चुनाव की समीक्षा, केंद्रीय समिति के गठन के लिए सदस्यता प्रक्रिया एवं भावी रणनीति को लेकर रखी गई थी.


बैठक में उपरोक्त मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और तय किया गया कि संविधान में गुप्त मतदान का अधिकार और महत्व है. एक्जिट पोल लोकतंत्र का परिहास है. इसलिए हमें मतगणना से पहले किसी के पक्ष या विपक्ष में राय नहीं बनाना चाहिए. 23 नवंबर को परिणाम आ ही जायेंगे, इसलिए तब तक धर्य रख कर इंतजार करना पड़ेगा.
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 30 नवंबर को रांची में केंद्रीय समिति की घोषणा की जायेगी. साथ ही भावी रणनीति एवं कार्यक्रमों की भी घोषणा की जायेगी. इसके पूर्व सभी को सदस्यता ग्रहण कर लेना होगा. आज ओरमांझी से संजय साहु एवं धुर्वा से दीपा रानी कुंज को सदस्यता दिलाया गया.
इस बैठक में मुख्य रूप से हीरानाथ साहु, इंदु भूषण गुप्ता, कपिल प्रसाद साहु, उपेन्द्र प्रसाद, कृष्णा साहु, दिलीप प्रसाद, जगदीश साहु, अनिल वैश्य, डॉ. अरविंद कुमार, राजेन्द्र साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, नरेश साहु, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, छात्र मोर्चा अध्यक्ष युवराज कुमार आदि उपस्थित थे.
-भवदीय-
महेश्वर साहु
केंद्रीय अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा

Leave a Response