फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पत्रिका उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न
पत्रिका उप समिति की बैठक
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पत्रिका उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। प्रत्येक माह नये स्वरूप में मासिक बुलेटिन का प्रकाशन कर, सदस्यों को वितरित करने का निर्णय इस बैठक में लिया गया। उप समिति चेयरमेन मुकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि चैंबर गतिविधियों का प्रचार-प्रसार, नये-नये उद्यमियों से फेडरेशन का जुडाव, समन्वय, चैंबर की भावी कार्ययोजनाओं का उल्लेख और स्टेकहोल्डर्स से जुडे सरकार की नीति, पॉलिसी और नोटिसों का उल्लेख बुलेटिन में प्रमुखता से किया जायेगा। इससे हमारे सदस्य व्यापार जगत की गतिविधियों से अपडेट रहेंगे। चैंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू और ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी भी संगठन में पत्रिका का निरंतर प्रकाशन महत्वपूर्ण होता है। हमारा प्रयास होगा कि जिला स्तर पर व्यापार और उद्योग जगत की ज्वलंत समस्याओं का उल्लेख भी बुलेटिन में किया जाय।
चैंबर सदस्यों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने, सदस्यता विस्तार तथा बुलेटिन के माध्यम से सदस्यों के व्यापारिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयों को लाभ मिले, इस पर भी आज की बैठक में चर्चा हुई। बैठक के दौरान बुलेटिन में प्रकाशन हेतु कंटेंट पर विचार, विज्ञापनों की बुकिंग भी ली गई। विज्ञापन बुकिंग में बढचढकर सहयोग करने की ईच्छा व्यक्त करने के लिए उप समिति चेयरमेन मुकेश अग्रवाल ने सभी विज्ञापनदाताओं के प्रति आभार जताया। पत्रिका प्रकाशन का कार्य सुगमता से जारी रहे, इस हेतु आज की बैठक में पत्रिका उप समिति का गठन भी किया गया।