All India NewsJharkhand NewsRanchi Jharkhand News

रांची जिला से 7 पुरुष बॉक्सर और 2 महिला बॉक्सरों का चयन हुआ

Share the post

रांची 15 नवंबर रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गुलाम जावेद के निगरानी में 17 वा राज्यस्तरीय सिनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता 19 से 22 नवंबर 2024 जमशेदपुर टाटा को देखते हुए एक दिवसीय चयन शिविर स्थानीय खेलगांव बॉक्सिंग हॉल होटवार रांची में रखा गया जिसमें 7 पुरुष बॉक्सर एवं 2 महिला बॉक्सरों का चयन किया गया।आर जे के रूप में द्रोणाचार्य अवॉर्डी बीबी मोहंती, बिमल आनन्द नाग, सचिन कुमार उपस्थित थे। पुरुषों में-46 से 48 कि ग्र में अनुज बिलॉन्ग 51 से 54 किग्र में अविनाश कुमार 54 से 57 किग्र में अमित कुमार 57 से 60 किग्र में मुथू राज एम 60 से 63.5 में निखिल मुंडा 67 से 71 किग्र में सोनू रजक 71 से 75 किग्र में सचिन कुमार पांडे रहे।महिलाओं में 45 से 48 किग्र में काजल कुमारी 52 से 54 किग्र में रजनी कुमारी चयनित हुई। पुरुषों के कोच सचिन कुमार मैनेजर शिवम् चौबे महिला कोच अभिषेक कुमार बनाए गए। चयन शिविर में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनय सिन्हा दीपू सचिव अजय मुकुल टोप्पो, कोषाध्यक्ष गुलाम जावेद,कोच कमल किशोर कच्छप, सिंटू कुमार,राज ठाकुर,प्रमोद कुमार,सहित अन्य उपस्थित थे।
. भवदीय
गुलाम जावेद
कोषाध्यक्ष
रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन
मोबाइल 7488622241

Leave a Response