हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रणेता थे मौलाना आज़ाद: नकीब
जी एम मॉर्डन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया।
पिठौरिया/रांची : पिठौरिया के ओखर गढ़ा बस्ती स्थित जी एम मॉर्डन पब्लिक स्कूल में सोमवार को देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म दिवस सह राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य नकीब अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि मौलाना आजाद एक सच्चे देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी, विद्वान, विचारक , बेबाक पत्रकार और हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रणेता थे। उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान शिक्षा प्रणाली का आधार भी मौलाना आज़ाद ही ने रखा था। इस से पूर्व स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा दिवस के विषय पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें स्केच मेकिंग, निबन्ध लेखन, भाषण और क्विज प्रतियोगिता आदि प्रमुख थे। छात्र छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हर्ष व उल्लास से भाग लिया। निदेशक हसीब अहमद ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा जल्द ही की जाएगी, तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य इंशा हसन, तौहीद आलम, प्रिया कुमारी, सबीहा परवीन और साजिया परवीन ने प्रमुख भूमिका अदा की।