सिमलिया अंजुमन इस्लामिया के सदर और कांग्रेस नेता जावेद मंसूरी के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली
हटिया विधानसभा की जनता का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है : अरुंधति शाहदेव
सिमलिया : कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के हटिया विधानसभा प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के समर्थन मे कांग्रेस नेता और सिमलया अंजुमन इस्लामिया के सदर जावेद मंसूरी के नेतृत्व में हजारों साथियों के सिमलिया हाजी चौक से निकाली । यह बाइक रैली हाजी सिमलिया चौक से दलदल्ली,भोंदे,बाजपुर, तिगरा बिजूलिया,हाजी चौक होते हुए काठीटांड तक गई.इस मौके पर बोलते हुए अरुंधति शाहदेव ने कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन बार के विधायक ने इस क्षेत्र में विकास के लिए कोई काम नहीं किया है. हटिया विधानसभा की जनता इस बार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार अजयनाथ शाहदेव को भारी मतों से जीत रहे है.मजबूती होगी. इस मौके पर जावेद मंसूरी ने कहा की अजयनाथ शहदेव इस बार विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने जा रहे हैं.हटिया विधानसभा से पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी को जा रहा है. इस मौके पर कमरुल हक़ , हसमुख मंसूरी, जाहिर मंसूरी, अबीश मंसूरी, हासिम मंसूरी, राजेंद्र उरांव, नसीम मंसूरी,समीम मंसूरी,महावीर उरांव समेत हजारों लोग मौजूद थे.