तहरीक मकातिबे फ़िक्र ने तकरीर,नात शरीफ,तिलावत व इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया
तालीमी इनामी मुकाबले में बच्चों ने मारी बाजी,जीते शानदार इनाम
ओरमांझी:तहरीक मकातिबे फ़िक्र के बैनर तले इरबा के हिरात मैरेज हॉल में क्षेत्र के 55 गांव के मकतब के बच्चों का तालीमी इनामी मुकाबला आयोजित किया गया, प्रोग्राम में मुख्य रूप से मौलाना मनान अस्लाही,कारी सोयब,कारी शकील,हाजी जाकिर अंसारी शामिल रहें।
इनामी मुकाबले में मकतब के बच्चोँ ने तकरीर नात पाक तिलावत व इस्लामिक क्विज में शानदार प्रस्तुत दिखा कर लोगों को ख़ुश कर दिया, तालीमी इनामी मुकाबले में प्रथम पुरस्कार के रूप में रेंजर साइकिल,व द्वितीय पुरस्कार के रूप में डिनर सेट,तृतीय पुरस्कार के रूप में ब्लैंकेट,चौथा पुरस्कार दीवार घड़ी व पांचवा पुरस्कार के रूप में सेवई सेट दिया गया,इसके अलावा संतावना पुरस्कार के रूप में सभी प्रतिभागियों को स्कूली बैग और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर कमेटी के सदर जाकिर अंसारी ने बताया कि मुस्लिम बच्चों में तालिमी बेदारी लाने और गांव स्तर के मकतब को मजबूती दिलाने के मकसद से मकतब नन्हें मुन्हे बच्चोँ का तालीमी इनामी मुकाबला आयोजित किया गया था,
पुरस्कार मिलने से बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे,कार्यक्रम को सफल बनाने में तहरीक मकातिबे फिक्र के सेक्रेटरी नईम अंसारी,कारी मोईन अंसारी,हाफिज अतहर इमाम,अनवारुल अंसारी,सदर मुस्ताक अंसारी,मिन्हाज अंसारी मास्टर फिरोज, जमील अंसारी का सराहनीय योगदान रहा,कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी शाकिर अंसारी,रातू अंजुमन के सदर अताउल अंसारी हाफिज गुलजार अंसारी,तोहिद आलम,मासूम अंसारी,मुजतबा अंसारी,पप्पू,सहित दर्जनों गांव के सदर सेक्रेटरी मकतब के उस्ताद व बच्चे शामिल थे।