तहरीक ए मकातिबे फ़िक्र ने इस्लामिक क्वीज और तकरीर प्रतियोगिता आयोजित किया
10 नवंबर को होगा रिजल्ट घोषित,प्रथम स्थान लाने वाले बच्चोँ को मिलेगा रेंजर साइकिल
ओरमांझी(मोहसीनआलम):तहरीक ए मकातिबे फ़िक्र रांची झारखण्ड के सौजन्य से रविवार को तालीमी इनामी मुकाबले के अंतर्गत इरबा के फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता और हेरात मैरेज हॉल इरबा में तकरीर इनामी मुबाबले का आयोजन किया गया,जिसमें क्षेत्र के 55 मकतब के बच्चे एंव बच्चीयां शामिल हुए और अपने-अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया,प्रतियोगिता का रिजल्ट 10 नवंबर को घोषित किया जायेगा,उसी दिन तिलावत और नात शरीफ का इनामी मुकाबला भी होगा,
मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा,प्रथम पुरस्कार के रूप में रेंजर साइकिल दिया जायेगा। मौके पर तहरीक मकातीबे फ़िक्र के सदर जाकिर अंसारी ने कहा कि बच्चों में इस्लामिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित की गई है,ताकि गांव स्तर पर चलने वाली मकतब को मजबूत बनाया जा सकें,मकतब में बेहतर पढ़ाई लिखाई होंगे तो गांव स्तर पर दीनी फिजा क़ायम होगी,
वही मकतक के उस्ताद से कहां की यही बच्चे कल के मुस्तकबिल है बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोताही नहीं होनी चाहिए,वहीं उन्होंने अफसोस जताया कि बहुत से गांव के जिम्मेदार मकतब पर ध्यान नहीं देते,साल भर में एक बार भी मकतब का निरीक्षण नहीं करते की मकतब में क्या पढ़ाई हो रहा हैं,कैसे बच्चे पढ़ाई करते हैं. वहीं उन्होंने गांव स्तर के सदर सेकरेट्री व जिम्मेदारों से अपील किया है कि मकतब पर विशेष ध्यान दें ताकि गांव स्तर में इस्लामीक माहौल बना रहें.
मौके पर मुख्य रूप से मकातिबे फ़िक्र के सेक्रेटरी नईम उर्फ़ हुम्मायु अंसारी,सरपरस्त हाफिज अतहर इमाम,मोहसीन आलम,मिन्हाज अंसारी,रब्बानी अंसारी,रफीक अंसारी, जावेद अंसारी,अनवारुल अंसारी, इरशाद अंसारी,मुस्ताक अंसारी,फिरोज अंसारी, जमील अख्तर,नसीम अंसारी, मुजतबा अंसारी,जमील अंसारी,सरफराज शाहिदी,मसिउद्दीन अंसारी सहित बच्चों के अभिभावक,गांव की जिम्मेदार और बच्चे शामिल थे।