Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

सेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित

Share the post

रांची। सेल (इस्पात भवन) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कर्मियों ने शपथ ली। इसका विषय है “राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति”। सतर्कता शपथ इसलिए ली जाती है, ताकि प्रत्येक नागरिक सतर्क रहे और हर समय ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के लिए खुद को प्रतिबद्ध करे, और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करे। हिंदी और अंग्रेजी में शपथ क्रमशः शशि वशिष्ठ सीजीएम और कार्यवाहक ईडी (सुरक्षा), संजय धर सीजीएम और कार्यवाहक ईडी (एमटीआई) द्वारा दिलाई गई। राष्ट्र के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और मुख्य सतर्कता आयुक्त का संदेश क्रमशः एके मिस्त्री, सीजीएम (लौह), संजय परिदा, सीजीएम (ऑटोमेशन और इंजीनियरिंग), जे सलूजा सीजीएम (सीईटी) और विशाल सिन्हा जीएम (सतर्कता) और एसीवीओ सेल रांची इकाइयों द्वारा पढ़ा गया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

Leave a Response