31 तक छाये रहेंगे बादल, हल्की बारिश भी होगी
रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में दाना तूफान का सबसे अधिक असर संताल परगना वाले इलाके में हुआ. संताल परगना के महेशपुर में 76 मिलीमीटर, पाकुड़िया में 50, मैथन में 48, पंचेत में 40 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में दिन भर बादल छाये रहे. छिटपुट बारिश होती रही. तूफान का असर धीरे- धीरे कम होने लगा है. मौसम केंद्र ने अगले 12 घंटे में इसके और कमजोर होने का पूर्वानुमान किया है. इसके बावजूद राज्य में 31 अक्तूबर तक बादल छाये रहने और हल्की बारिश का अनुमान किया है. मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी में 29 अक्तूबर को छोड़ सभी दिन हल्की बारिश हो सकती है. मौसम में विशेष बदलाव को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी है.
दिन भर बारिश होती रही राजधानी में: राजधानी में शनिवार को दिन भर बादल छाये रहे. फुहारें गिरती रही. इसे अधिकतम तापमान गिर गया है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री सेसि के आसपास रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब छह डिग्री सेसि कम है. इससे ठंड का एहसास होने लगा है. अन्य जिलों में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि नीचे चल रहा है.