कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर सुरेश बैठा के पैतृक गांव राजा उलातू मिलने पहुंचे
दुख के घड़ी में परिजनों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है:राजेश कच्छप
नामकुम(मोहसीनआलम)-कांके विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा के माँ की निधन के दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के झारखण्ड प्रदेश चुनाव प्रभारी गुलाम अहमद मीर,प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,खिजरी विधायक सह खिजरी प्रत्याशी राजेश कच्छप जिला महानगर अध्यक्ष कुमार राजा,नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष जाकिर अंसारी,सोशल मीडिया प्रभारी मिनहाज अंसारी,नईम उर्फ हुमायूं,हाफिजअतहर इमाम,मुस्ताक अंसारी शनिवार की सुबह सुरेश कुमार बैठा के पैतृक निवास नामकुम स्थित राजा उलातू मिलने पहुंचे,जहाँ प्रदेश प्रभारी गुलामअहमद मीर ने संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को संतावना दिया और कहा की इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी आपके साथ है,मौत एक अटल हैं जो सभी को एक दिन आना है,
वही कांके एंव खिजरी विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी क़ो कहा कि चुनाव अब महज कुछ दिन बच गया हैं,जरूरत है अपने क्षेत्र में पसीना बहाने की,अपने समर्थकों के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों कांग्रेस पार्टी के हित में वोट करने की अपील करें,और झारखंड में इंडिया गठबंधन के सरकार द्वारा किये गए विकास योजनाओं क़ो जन-जन क़ो बताये,इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं क़ो साथ लेकर चुनावी मैदान में काम करें, वहीं उन्होंने कहा कि मेहनत में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए,इस बार फिर से झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है,वही प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा की सभी वर्गों में कांग्रेस काम कर रही है महिलाओं और युवाओं में थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत है
,बूथ स्तर में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर योजना बध तरीके से कम करें,आप लोगों क़ो सफलता जरूर मिलेगी,वही विधायक राजेश कच्छप ने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष क़ो भरोसा दिया कि खिजरी और कांके से इस बार कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित है,पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से मैदान में जुटे हुए,वही सुरेश बैठने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अलावा अनेकों राजनीतिक दल के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में आने के लिए तैयार हैं।