सिमडेगा में जल्द होगा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण
जेएससीए आये अधिकारियों ने किया 7 एकड़ भूमि का अवलोकन। स्टेडियम निर्माण को लेकर एजीएम जमशेदपुर में पहले ही लग चुकी है मुहर
खेल की नगरी सिमडेगा में अब हॉकी के साथ साथ क्रिकेट को भी एक नई मुकाम देने की तैयारी शुरू कर दी जेएससीए परिवार ने। जेएससीए और जिला प्रशासन मिलकर जिले में क्रिकेट को एक आयाम देने की दिशा में कदम आज बढ़ा दिया है।
खेल की नगरी सिमडेगा जिसने आज तक हॉकी खेल में अपना दबदबा बना कर रखा था अब क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी जेएससीए देगा स्टेडियम में खेलने की सुविधा। जल्द होगा सिमडेगा में स्टेडियम निर्माण। स्टेडियम निर्माण को लेकर आज सिमडेगा पहुँचे थे जेएससीए के लोग। जेएससीए की सोच सिमडेगा के गांव से निकले आने वाले समय में क्रिकेट के धुरंधर। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिले में एक क्रिकेट स्टेडियम सह एकेडमी बनाने की कवायद की जा रही है जो आने वाले समय में सिमडेगा को क्रिकेट के क्षेत्र में एक नई उच्चाई देगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए बाकायदा जमीन उपलब्ध करा दी है। आज झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के एस सिंह, राजेश वर्मा और एके सिंह सिमडेगा पहुंचे और सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ जमीन का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी भी साथ थे। उन्होंने स्टेडियम का स्थल निरीक्षण कराया। सिमडेगा जिला के सचिव श्रीराम पुरी ने आग्रह किया जल्द हो इस स्थल में स्टेडियम का निर्माण ताकि खिलाड़ियों को मौका मिले अच्छे से खेलने का। जेएससीए से आये राजेश वर्मा बॉबी ने कहा की इस खूबसूरत स्थल में जल्द बच्चे खेलते नजर आयेंगे यही सपना को साकार करने के लिए हम लोग सिमडेगा आये है।स्थल जांच के बाद सभी लोगों ने उपायुक्त से मुलाक़ात कर उनका आभार जताया। साथ ही प्रशासन द्वारा दिए गए जमीन पर स्टेडियम के खाका तैयार किया गया। डीसी अजय कुमार सिंह ने जेएससीए की टीम को हर संभव सहयोग देने की बात कही है।इस मौके पर प्रवीण कुमार जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला क्रिकेट संघ के राजेश शर्मा,तौकीर उस्मानी,जवाहर चौधरी,दिलीप तिर्की,धनंजय कुमार और सिमडेगा अंचल के सीआई और कर्मचारी भी मौजूद थे।