मिल्लत एकेडमी स्कूल पूर्ववर्ती छात्र वेलफेयर एसोसिएशन,रांची के द्वारा रक्तदान-महादान शिविर में 14 यूनिट रक्तदान हुआ
मिल्लत एकेडमी स्कूल पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा तस्लीम महल,रांची में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ,जिसका आयोजन मिल्लत एकेडमी स्कूल पूर्ववर्ती छात्र वेलफेयर एसोसिएशन रांची एवं रक्तदान संगठन लहू बोलेगा रांची के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
मिल्लत एकेडमी स्कूल पूर्ववर्ती छात्र वेलफेयर एसोसिएशन रांची के द्वारा पहली बार रक्तदान-महादान शिविर हुआ,जिसमें 14 यूनिट रक्तदान हुआ इसके अतिरिक्त 6 लोगों का हाईबीपी,ऑपरेशन,बीमारियों या मौसमी दवाई का सेवन करने की वजह से रक्तदान नही हो पाया,रक्तदान नागरमल मोदी सेवा सदन,रांची को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्लत एकेडमी स्कूल के पूर्व प्राचार्य शमीम खान सर थे,विशिष्ट अतिथि इमारत-ए-शरिया झारखंड/बिहार एवं उड़ीसा के जिम्मेदार एवं रहमानिया 30 के निदेशक मौलाना डॉ फ़हद रहमानी साहब एवं मिल्लत के पूर्व प्राचार्य अंजुम सर,पूर्व शिक्षक मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह क़ासमी,समाजसेवी एवं मिल्लत स्कूल समेत तस्लीम मस्जिद, मेन रोड़ उर्दू लाईब्रेरी एवं अंजुमन रहमानिया मोसाफिर खाने की ज़मीन दान देने वाले मरहूम खान बहादुर साहब के पोता डॉ असलम परवेज़ एवं अतिथि में मिल्लत स्कूल 1982 बैच एवं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र डॉ उज़ैर अज़ीज़,शहर काज़ी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी,मिल्लत पंचायत के सदर जावेद अख़्तर, मरहबा के महासचिव मो नेहाल, जमीतुल मोमिनीन पंचायत रांची के सदर मो जबीउल्ला,मोमिन पंचायत रांची के रज़्ज़ाक अंसारी,लहू बोलेगा के नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज अब्बास सहित संत जेवियर स्कूल रांची के पूर्ववर्ती छात्र (डॉक्स) के मो बब्बर एवं झारखंड के जूनियर राइफल शूटर यासीन अली शामिल थे।
पहला रक्तदान बैच 95 के मिस्बाह उद्दीन ने किया,उसके बाद मो ओसामा,नाशित हमीदी, मो अर्शददुल्लाह,जावेद हुसैन,सैफ़ नईम, अब्दुल गफ्फूर साज़ली,काशिफ़ नाबिल, कन्वेनर ज़ुबैर खान,कोषाध्यक्ष तबरेज़ अज़ीज़,अनस गुलज़ार,शरीम शक़ील,तनवीर अहमद एवं जावेद अहमद ने रक्तदान किया।
सभी रक्तदाताओं को पूर्व शिक्षकों के हाथों मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिया गया।
पूर्व शिक्षकों एवं अतिथियों ने रक्तदान कार्यक्रम की बेहद सराहना की और मिल्लत स्कूल रांची का बेहद कामयाब और चर्चित स्कूल रहा जो इंजीनियर एवं नौकरी पेशा लोगों ने मिलकर शिक्षा की रौशनी जलाने के लिए रांची के स्लम और मुस्लिम समाज के बीच पहला हिंदपीड़ी में स्कूल खोला,जो 1972 में स्थापित हुआ।जो आपने शिक्षा-दीक्षा से बेहद चर्चित और कामयाब स्कूल रहा,जिससे हम सभी गर्वान्वित महसूस करते है।मिल्लत के पूर्ववर्ती छात्रों की बेहद जरूरत है समाज सुधार,शिक्षा,स्वास्थ्य और समाज को प्रगतिशील करने में आगे बढ़े और बढ़ते चलें। समाज आपके साथ होगा।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्वेनर ज़ुबैर खान ने एवं संचालन जावेद अख़्तर राजा एवं धन्यवाद ज्ञापन तनवीर मोजिब ने किया।
कार्यक्रम और अगामी योजनाओं पर नदीम खान एवं सैफ़ उल हक़ सैफ़ ने बताया।
कार्यक्रम में सीनियर बैच 82 के डॉ उज़ैर अज़ीज़,मो नफ़ीस,सुफ़ियान मज़हर, ज़ुबैर खान,शाहबाज़ मोहसिन मुन्ना,सैफ़ उल हक, असदुल्लाह,नाशित हमीदी,मो तनवीर, अर्शददुल्लाह,समर ईमाम,औरेन्ज़ेब खान, इरफ़ान अलाम,अरशद,मो नौशाद पप्पू,जावेद अख़्तर राजा,नदीम खान,जबीउल हक़,मो सज़्ज़ाद,नदीम अख़्तर आदि शामिल थे।