Jharkhand News

नशा मुक्त जागरूकता अभियान धनबाद जिला में चलाने की तैयारी शुरु

Share the post

रांची। झारखण्ड प्रदेश जमीयतुल कुरैश द्वारा नशामुक्त जागरूकता अभियान को धनबाद में चलाने का निर्णय लिया गया है।इस संबंध में धनबाद के शमसेर नगर स्थित वरिष्ट समाजसेवी पारो खान अध्यक्ष नमन इंडिया की अध्यक्षता एवं शब्बीर अली के केन्द्रीय कार्यालय में उनके अलग-अलग आवासीय कार्यालय में एक आवश्यक बैठक हुई । जिसमें धनबाद जिला के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। नशा मुक्त समाज बनाने के लिए कार्यरत झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरेश की कदम की सराहना किया।बैठक में निर्णय लिया गया की 20 अक्टूबर 2024 को समय दोपहर 12:00 बजे से नशा मुक्त जागरूकता अभियान पांडेरपाड़ा से इस्लामपुर, मॉडर्न एकेडमी स्कूल से खान टोला से दास टोला होते हुए गैसिया मस्जिद होते हुए भारत चौक,शमशेर नगर आरा मोड़ तक चलाया जायेगा।बैठक से पहले क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मुजीब कुरैशी अध्यक्ष झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश एवम गुलाम जावेद प्रदेश मीडिया प्रभारी, महताब आलम महामंत्री झारखंड पुलिस एसोसिएशन रांची ने स्थानीय समाज सेवी सब्बीर अली से मिले जिसमे काफी संख्या में लोगों ने एक स्वर में नशा मुक्त अभियान चलाने का आश्वासन दिया।बैठक में मुख्य रूप से मुजीब कुरैशी,एडोकेट परवेज अयूबी, मो गफ्फार अली,मुमताज कुरैशी,परवेज खान, मो शमीम,वाशिम इकराम,वाशिम इकराम, मो सद्दाम हुसैन, सैयद अकील हाशमी, शाहिद आलम, मो सलाउद्दीन सईद खान,मेहताब आलम,गुलाम जावेद, मो साजिद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response