Jharkhand NewsRanchi Jharkhand

कांके के जीएम मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान

Share the post

लोगों में जागरूकता की कमी के कारण होते हैं सड़क हादसे:हसीब अहमद

कांके: मौलाना जौहर अली हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान जी एम मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बुधवार को सड़क जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल के छात्र व छात्राओं ने ओखरगढास्थित स्कूल परिसर से निकल कर पिठौरीया ओरमांझी मुख्य पथ तक रैली निकाली। रैली के दौरान छात्रों ने अपने हाथों ” जानता है देश का हर बच्चा, सबसे जरूरी है सड़क सुरक्षा, सड़क हादसे से अगर है बचना तो हेलमेट पहने अवश्य रहना, सेफ्टी फर्स्ट स्पीड सेकंड, स्पीड थ्रिल बट किल जैसी स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी। रैली के दौरान स्कूल के निदेशक हसीब अहमद व अन्य शिक्षक बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे थे, सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के दरम्यान गुलाब के फूल देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई, कई राहगीर जो बगैर हेलमेट के वाहन चला रहे थे उन्हें भी हेलमेट की आवश्यकता और उसके महत्व की जानकारी देकर उन्हें आगे से हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने का निवेदन किया गया।

कुछ वाहन चालकों के दरमियान स्कूल की तरफ से मुफ्त हेलमेट वितरण किया गया। तीन सवारी के साथ चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को, अधिक गति से चलने वाले और सड़क सुरक्षा की अनदेखी करने वाले सभी राहगीरों के बीच स्कूल के बच्चों ने अपनी बात रखी।बच्चे लाउड स्पीकर से सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दे रहे थे।इस दौरान निदेशक हसीब अहमद ने कहा की सड़क हादसों की एक बड़ी वजह लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी भी है।

शहरों में लोग थोड़ा बहुत यातायात के नियमों का पालन तो कर लेते है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग सड़क सुरक्षा की अनदेखी करते हैं, यातायात की नियमों का पालन नहीं करते। उन्होंने कहा की ये अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा, इसकी अत्यंत आवशतकता है प्रत्येक वर्ष लाखों लोग सड़क जाड़ों में अपनी जान गंवा बैठते हैं। आज के कार्यक्रम में शिक्षक तौहीद आलम, इंशा हसन, प्रिया कुमारी, हनी हसन, सबीहा परवीन व अन्य शामिल थे।

Leave a Response