बिरसा जैविक उद्यान में आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने बाजी मारी सरकारी स्कूलों के छात्रों को निराशा हाथ लगा
ओरमांझी:बिरसा जैविक उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह के मौके पर ग्रामीण स्कूलों के छात्रों में वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के उद्देश्य से आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया.जिसमें प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने बाजी मारी, जबकि सरकारी स्कूलों के छात्रों को निराशा हाथ लगा। उद्यान के लाइब्रेरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वन विभाग के हाप संजय कुमार उपस्थित हुए,कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत बुके देकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया.
मौके पर उद्यान के मुख्य वन संरक्षक एवं निर्देशक जब्बर सिँह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वन प्राणियों की रक्षा हम सब का दायित्व है,सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है,जंगली जानवरों कि संख्या में कमी आई हैं,अवैध तरीके से पेड़ों का काटने से आज जानवरों क़ो रहने का जगह नहीं मिल रहा हैं,जिससे वह ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहें हैं, हम सब को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है पेड़ों की रक्षा के लिए सभी को जागरूक होना होगा. मालूम हो कि वन प्राणी सप्ताह के मौके पर क्षेत्र के 28 स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.वन प्राणी सप्ताह की मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र व स्कूली बैग देकर सम्मानित किया गया।मौके पर मुख्य रूप से सहायक मुख्य वन संरक्षक अशोक कुमार सिंह उद्यान के डॉक्टर ओम प्रकास साहू,वन क्षेत्र पदाधिकारी राम बाबू कुमार
वन क्षेत्र पदाधिकारी जैविक उद्यान गायत्री देवी,जीवन वृज्ञानिक विवेकानंद कुमार,मंडल जीव वैज्ञानिक पार्थो सारथी
लेखा पाल आसिफ खान,वन रक्षी राकेश अवस्थी,मुकेश कुमार,ललन कुमार अमित कुमार,शशि कुमार सिँह सहित उद्यान के सैकड़ो कर्मी मौजूद थे।