वक्फ कांफ्रेंस जितना ज्यादा से ज्यादा हो उतना अच्छा: अनवार अंसारी
रांची: झारखंड की राजनीतिक फिजा में चुनावी रंग चड रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए मैदान सज रहे है। पार्टियों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। पक्ष-विपक्ष के नेताओं के भाषण और मिजाज चुनावी हैं। वहीं जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गयी है । मजबूत पकड़ का दावा किया जा रहा है। सभाओं के जरिये भीड़ बटोरकर उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश हो रही है। इसी क्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और मोमीन कांफ्रेंस के क़द्दावर नेता श्री अनवार अहमद अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में हमारा संगठन काफी मजबूत है। झारखंड के सभी जिलों में मोमिन कांफ्रेंस और महागतबंधन की पकड़ है, झारखंड में गठबंधन की सरकार है। हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा हैं। ऐसे में हम चाहेंगे के जनता महागठबंधन उम्मीदवार को ही वोट करें। एक सवाल के जवाब में श्री अनवार अहमद अंसारी ने कहा कि मोमीन कांफ्रेंस का पुरज़ोर माँग है कि झारखंड में आगामी विधानसभा का चुनाव में मोमिनों की भागीदारी के हिसाब से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलनी चाहिए हमने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से माँग की है कि झारखंड में कम से कम 6 (Six) विधानसभा सीट मिलना चाहिए ।मोमीन भाईयों की स्थिति दैनिय है ।हाल के दिनों में अनवार अहमद अंसारी की देखरेख में इरबा में वक्फ बचाओ अभियान कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन हुआ था। जिसमें झारखंड के सभी जिला के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव सहित बोर्ड के दो सदस्य के अलावा जेपीसी के सदस्य भी मौजूद थे। और यह किसी भी तरह से पॉलीटिकल कार्यक्रम नहीं था। वक्फ बिल पर लोगों को जागरूक करने के लिए था। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा के कुछ लोग इरबा के कॉन्फ्रेंस को बदनाम करने के साजिश कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। इरबा के कॉन्फ्रेंस से 6 अक्टूबर को आयोजित कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने का भी ऐलान किया गया था। कुछ षड्यंत्रकारी लोग कार्यक्रम को बदनाम करने तथा अपने सियासी रोटी सेंकने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। एक और सवाल का जवाब देते हुए श्री अनवार अहमद अंसारी ने कहा कि यह बातें बिल्कुल बेबुनियाद है कि लोगों को पैसा देकर कार्यक्रम में बुलाया गया था। उन्हें मालूम होना चाहिए कि हमारे पिता स्वर्गीय अब्दुर्रज़्ज़ाक़ अंसारी संयुक्त बिहार राज्य के जमीन से जुड़े हुए नेता रहे हैं। उनके द्वारा राज्य में किए गए काम को आज भी लोग याद करते हैं , हम लोग सभी भाई उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी और बोर्ड के महासचिव मौलाना शाह मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दी देश के बड़े आलिमों में हैं इनकी समाज में बहुत इज़्ज़त है मैं ख़ुद इनकी बहुत इज़्ज़त करता हूँ ।ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना शाह मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दी ने पटना के कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हर कोई अपने-अपने संस्था और प्लेटफार्म से वक्फ बचाओ अभियान को सुचारू रूप से आगे बढ़ाएं, और इस तरह के कार्यक्रम करने वालों को साथ देने की बात कही थी।